मुस्लिम पक्ष के हंगामे के कारण ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज दूसरे दिन सर्वे नहीं हो सका। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सर्वे के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता काशी विश्वनाथ धाम परिसर से वापस लौट गए। दरअसल, प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग की गई है। इस संबंध में प्रार्थना पत्र सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रतिवादी का कहना है कि कोर्ट कमिश्नर की ओर से पक्षपात किया जा रहा है।
जब सर्वे की कार्यवाही शुरू होने वाली थी तब मस्जिद कमेटी पक्ष के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया। ज्ञानवापी परिसर से बाहर आए सर्वे कमिश्नर ने कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर पहुंचने नहीं दिया गया। मस्जिद कमेटी के लोग दरवाजे पर आकर खड़े हो गए। इस तरह सर्वे फिर रुक गया। अब अगली तारीख 9 मई तय की गई है।
कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि न्यायालय में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की जाएगी। पहले दिन भी सर्वे के लिए टीम पहुंची थी। परिसर के बाहर माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी थी। बता दें कि अब्दुल नाम का एक व्यक्ति मौके पर पहुंच कर नारा लगाने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ