यूपी सरकार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश मिले हैं कि पुनर्जीवित तालाबों को पिकनिक स्पॉट बनाते हुए वहां 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाए। इस बारे में यूपी सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को भी दिशा-निर्देश मिल गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आजादी के 75 साल होने पर मोदी सरकार ने अमृत महोत्सव नाम देते हुए ये संकल्प लिया था कि हर जिले में 75 अमृत सरोवरों को पुनर्जीवित किया जाएगा। हालांकि यूपी सरकार ने अपनी तालाबों की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। इससे भी कहीं ज्यादा तालाबों को पुनर्जीवन देने का काम शुरू कराया हुआ है।
यूपी के ग्राम्य विकास सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि हर जिले में 75 तालाबों को मनरेगा के तहत पुनर्जीवित करते हुए उन्हें इस बरसात में पानी से लबालब किया जाए और वहां तारबाड़ लगा कर उन्हें पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया जाए। उन्होंने निर्देश में यह भी कहा है कि 15 अगस्त को यहां राष्ट्रीय ध्वज लगा कर आज़ादी का अमृत सरोवर उत्सव मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगे।
यूपी सरकार ने अपने राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू किया हुआ है। अभी तक 12000 से ज्यादा तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करवा कर उनकी खुदाई और सफाई का काम शुरू करवाया गया है। मोदी सरकार का मानना है कि तालाबों के पुनर्जीवित होने से क्षेत्र का तापमान भी कम होगा और भूजंल में भी बढ़ोतरी होगी।
टिप्पणियाँ