नीर का नारी से नाता
July 11, 2025
  • Read Ecopy
  • Circulation
  • Advertise
  • Careers
  • About Us
  • Contact Us
android app
Panchjanya
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • अधिक ⋮
    • जीवनशैली
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
SUBSCRIBE
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • अधिक ⋮
    • जीवनशैली
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
Panchjanya
panchjanya android mobile app
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • धर्म-संस्कृति
  • पत्रिका
होम भारत

नीर का नारी से नाता

पानी के लिए देश के कोनों-अंतरों में जद्दोजहद कर रही महिलाएं। पानी से महिलाओं के नाते को देखते हुए उनकी भागीदारी को पहचाना गया है जिससे जलजीवन मिशन सफल होता नजर आ रहा है। अब अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में पानी पर चर्चाओं में भी महिलाओं की भागीदारी का बार-बार जिक्र आने लगा है, जिससे उम्मीद बढ़ी है

by डॉ. क्षिप्रा माथुर
May 19, 2023, 09:05 am IST
in भारत, विश्लेषण, गुजरात, पर्यावरण, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा
महाराष्ट्र के पालघर ग्राम में कुएं से पानी भरती महिलाएं

महाराष्ट्र के पालघर ग्राम में कुएं से पानी भरती महिलाएं

FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmail

एक दुकान में एक महिला बैठी थी, उसे अपनी दुविधा बताई कि आगंतुकों के लिए पीने का पानी चाहिए, कुछ हो और दे सकती हैं? उसके बिना समय गवांये, जितना पानी दुकान में रखा था, सारा उठा कर दे दिया। उनसे कहा भी कि-‘सारा दे देंगी, तो आपके लिए क्या रहेगा?’

डॉ. क्षिप्रा माथुर

कर्णावती के एक आयोजन में ‘जल-आंदोलन’ की बात करने के बाद, कुछ सुधी श्रोताओं का मन बहुत उमड़ा। वहीं मौजूद जीतू भाई ने अपनी भावना जताते हुए एक किस्सा सुनाया। एक आयोजन में लोग पीने के पानी से हाथ धोने लगे तो हाथ धोने वाला पानी तो बचा रहा, पीने का पानी खत्म हो गया। व्यवस्था में लगे थे, तो इंतजाम तो करना ही था। गर्मी के दिन थे, तो अगल-बगल की दुकानों में पानी ढूंढने निकले।

एक दुकान में एक महिला बैठी थी, उसे अपनी दुविधा बताई कि आगंतुकों के लिए पीने का पानी चाहिए, कुछ हो और दे सकती हैं? उसके बिना समय गवांये, जितना पानी दुकान में रखा था, सारा उठा कर दे दिया। उनसे कहा भी कि-‘सारा दे देंगी, तो आपके लिए क्या रहेगा?’ प्रत्युत्तर मिला- ‘है हमारे लिए, आप ले जाइए।’ जीतू भाई कहते हैं, उनके पास जितना पानी था, सब हमें सहजता से दे देना और ये बात भी तरीके से छिपा लेना कि-और भले नहीं है अपने लिए, पूरा दिन भी गुजारना है, लेकिन जताना नहीं है। महिला का ये मन सहृदय भारतीय समाज की झलक है। इसलिए महिलाएं, जल अभियानों की स्वाभाविक नेत्री हैं। पानी की कमान उनके हाथ देना यानी पूरे समुदाय की सहभागिता के प्रति आश्वस्त हो जाना।

संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी पानी के कामों की पैरवी कर रहा है। इन चर्चाओं में भी पानी को लेकर महिलाओं की भागीदारी का बार-बार जिक्र आने तो लगा है, मगर दूर-दराज के गांवों में काम में अब भी और तेजी की गुंजाइश है। दिल्ली तो यमुना तक की सफाई करने में नाकाम रही है। नदियों को पूजकर, उनके घाटों पर फूल चढ़ाकर भी अगर सच्चाई ये है कि दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियां हमारे देश में हैं, तो फिर बात सामाजिक आंदोलन तेज करने की भी है।

दिल्ली की नजर से दूर
दिल्ली सच में देश का दिल है, राज-काज के चकाचौंध वाली राजधानी या फिर देश का प्रतिनिधित्व करने वाला शहर? ये सारे सवाल उनके मन में उभरते हैं जो यहां आते तो हैं अपने दिल की, अपने इलाके की बातें कहने मगर आयोजनों के शोर में उन्हें सुनने का धीरज किसी में नहीं। ‘जल-दिवस’ पर खूब आयोजन हुए देश भर में और दिल्ली में भी। सरकार के ‘जल जीवन-मिशन’ की सफलता की बात नौकरशाह जोर-शोर से सुना रहे हैं तो यह सफलता गांवों की, वहां की आबादी की है, उनकी लगन की है। हवा के पानी को सोख कर पानी घनीभूत कर देने वाली मशीन और पानी बचाने-शुद्ध करने की तकनीक के जादुई दावों के बीच पंचायतों और ग्रामीण समुदायों के प्रयासों और प्रबंधन से बचे और जिदा हो रहे जल-स्रोतों की कहानियां सरलता से समझ आती हैं।

महिलाओं का पानी से जो खास नाता है, वह सच में किसी का नहीं रहा। अब जी-20 की अगुआई के दौरान भारत पानी और सतत विकास की बात पुरजोर कर रहा है और संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी पानी के कामों की पैरवी कर रहा है। इन चर्चाओं में भी पानी को लेकर महिलाओं की भागीदारी का बार-बार जिक्र आने तो लगा है, मगर दूर-दराज के गांवों में काम में अब भी और तेजी की गुंजाइश है। दिल्ली तो यमुना तक की सफाई करने में नाकाम रही है। नदियों को पूजकर, उनके घाटों पर फूल चढ़ाकर भी अगर सच्चाई ये है कि दुनिया की सबसे प्रदूषित नदियां हमारे देश में हैं, तो फिर बात सामाजिक आंदोलन तेज करने की भी है।

सिर पर घड़ा रखो, चलो
गांव की महिलाएं अपनी बात सबके सामने स्वयं कहना कहां जानती हैं अभी, मगर जब कोशिश कर रही हैं तो उन्हें जितना सुना जाए, उतना कम है। दिल्ली के एक आयोजन में मौका मिलते ही पानी बचाने में लिए जुटी एक युवती ने भरी सभा में कहा- ‘आप बस इतना कर लीजिए एक बार, कि अपने सिर पर पानी का घड़ा रखकर कुछ दूर चल लीजिए। आप समझ जाएंगे हमारी तकलीफ।’ यह कचोटती हुई बात, जब देश का दिल दुखाएगी, तभी सरकारी योजनाओं में, मीलों पैदल चलकर, ऊंची पहाड़ी से उतरकर, घंटों पानी के प्रबंध में समय गंवाने वाली महिलाओं के गांवों को प्राथमिकता में लेकर काम होता दिखाई देगा।

गांव-देहात की अगल-बगल से जब भी गुजरते हैं, महिलाओं के तीखे रंग वाले पहनावे और सहज अभिवादन के बगैर, ये इलाके नीरस नजर आते हैं। घर के बाहर की उनकी आवाजाही, चूल्हे-चौके-खेत सबकी संभाल के लिए है। मगर जहां पानी का काम साधा हुआ है, वहां इस आवाजाही में उनका कौशल, कला, हुनर, सबकी छाप दिखाई देने लगती है। देश में जो पंचायतें खुले शौच से मुक्त हुई हैं, जहां प्लास्टिक से छुटकारा पाने के लिए कपड़े के थैले और कागज की थैलियां फिर प्रचलन में आ रही हैं, गांव अपनी पहचान की तख्तियां लिए स्पर्धा का सामना करने की तैयारी दिखा रहा है, अपने उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए सजग हुआ है, तो यह ललक महिलाओं की सार्थक भागीदारी की वजह से भी है। युवतियों ने भी दूर-दराज में अपने-अपने उद्यम शुरू किए हैं। वहां खुला समय इसलिए मिला है, कि पानी की किल्लत के कारण किसी का स्कूल नहीं छूटा, किसी का विवाह नहीं रुका, किसी के पिता को कर्ज नहीं लेना पड़ा, किसी के परिवार को पलायन नहीं करना पड़ा, अपने मवेशी सड़कों के सहारे नहीं छोड़ने पड़े।

महिलाओं का प्रशिक्षण
समाधान के लिए जी-जान से जुटे लोगों के पास पीछे देखने का समय नहीं है। आज सरकारी बजट काफी है मगर अपनी मुश्किलों से उबरने के लिए जी-जान से जुटने वाले सरपंचों की भी पूरी फौज चाहिए। कुछ पंचायतें, खुद को ब्रांड बना रही हैं। जो काम कर रही हैं, या करना चाह रही हैं, उसके लिए संसाधन जुटाने से लेकर लोगों का ध्यान खींचने के लिए मेहनत कर रही हैं। आज के दौर के यही तरीके हैं। सबके कोटे से मिलने वाले बजट में तिकड़म वाले सब बटोर लेते हैं लेकिन स्वाभिमानियों के पास तकनीक और सृजनशीलता ही है, जो उनकी ताकत बनती है।

आज भले ही भारत जी-20 की अगुआई कर रहा हो, लेकिन बात तो वह पूरी वसुधा के अपने कुटुंब की करने में सक्षम है। दुनिया की ये 20 बड़ी आर्थिक ताकतें, 80 प्रतिशत जीडीपी की हिस्सेदारी करती हैं। दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी वाले इन दिग्गज देशों के बीच दुनिया का 75 प्रतिशत कारोबार होता है। जिस रफ़्तार से 2024 तक ग्रामीण भारत के घर-घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का काम ‘जल जीवन मिशन’ करता दिख रहा है

हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात की पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों और संगठनों से मिलकर लगा, सब अपने-अपने मायने में जूझ रहे हैं। और कुछेक इस काम में भी लगे हैं कि उनकी पंचायतों को सतत विकास लक्ष्यों और आदर्श गांव के पैमानों पर पहचाना जाए। पंचायत में बनी जल-समितियों में महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया जाना है कि वे पानी की जांच करें। ‘हर घर नल’ पहुंचाने का मिशन जितना बड़ा है, उतनी ही बड़ी साधना है उन नलों में पानी पहुंचाना, शुद्ध पानी पहुंचाना और टैंकरों के कारोबार को खत्म करना। फिलहाल, देश की बड़ी ग्रामीण आबादी टैंकरों के पानी के भरोसे जी रही है, और पारिवारिक आय का बड़ा हिस्सा पानी की व्यवस्था में खर्च हो रहा है।

जी-20 कुटुंब में ‘जल-जीवन’
आज भले ही भारत जी-20 की अगुआई कर रहा हो, लेकिन बात तो वह पूरी वसुधा के अपने कुटुंब की करने में सक्षम है। दुनिया की ये 20 बड़ी आर्थिक ताकतें, 80 प्रतिशत जीडीपी की हिस्सेदारी करती हैं। दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी वाले इन दिग्गज देशों के बीच दुनिया का 75 प्रतिशत कारोबार होता है। जिस रफ़्तार से 2024 तक ग्रामीण भारत के घर-घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का काम ‘जल जीवन मिशन’ करता दिख रहा है, जिस अमृत-काल में ‘अमृत सरोवर योजना’ जमीन पर उतर रही है, गंगा की सफाई का काम हुआ है, और जल-चेतना के लिए सरकार और समुदाय साथ आकर काम कर रहे हैं, लग रहा है कि आने वाली सदी में भारत दुनिया के लिए ‘जल-मिसाल’ कायम करने वाला देश बनकर उभरेगा।

2047 के ‘विजन इंडिया’ में ‘वाटर-विजन’ इतना अभिन्न-अहम हिस्सा है कि अभी से ‘जल-जीवन मिशन’ दुनिया का सबसे बड़ा जल-अभियान बन गया है। संयुक्त राष्ट्र ने भी 46 साल बाद जल कॉन्फ्रेंस आयोजित की, और भारत की पानी के हर पहलू पर, सतत विकास के छठे लक्ष्य की छाया में हो रहे काम, दुनिया के कानों तक पहुंचे। फिर भी देश की फिक्र है कि खूब बरसने के बावजूद देश पानी के लिए तरस रहा है क्योंकि हम जमीन का पानी बेहिसाब सोखने में दुनिया में अब भी अव्वल हैं।

आज आंकड़ों के आईने से पानी का सटीक आकलन कर, समाधान के लिए संकल्पित देश को यह भी मालूम है कि पानी को पूजने की परंपराओं और मान्यताओं के बावजूद, हम पानी की कद्र करना भूल गये। जी-20 में जल-संवाद की शुरुआत तबसे हुई, जब 2020 में सऊदी अरब ने अपनी अध्यक्षता के समय जल को शीर्ष मुद्दा बनाया। इसके बाद इटली और इंडोनेशिया के बाद भारत की बारी में भी जल चर्चाओं पर पूरा फोकस है। 2047 के ‘विजन इंडिया’ में ‘वाटर-विजन’ इतना अभिन्न-अहम हिस्सा है कि अभी से ‘जल-जीवन मिशन’ दुनिया का सबसे बड़ा जल-अभियान बन गया है। संयुक्त राष्ट्र ने भी 46 साल बाद जल कॉन्फ्रेंस आयोजित की, और भारत की पानी के हर पहलू पर, सतत विकास के छठे लक्ष्य की छाया में हो रहे काम, दुनिया के कानों तक पहुंचे। फिर भी देश की फिक्र है कि खूब बरसने के बावजूद देश पानी के लिए तरस रहा है क्योंकि हम जमीन का पानी बेहिसाब सोखने में दुनिया में अब भी अव्वल हैं।

पानी की पीड़ा
पानी से जो रिश्ता सिर पर पानी ढो कर लाती, कुएं से बाल्टी खींचती, हैंडपंप से चरी भरकर लाती महिलाओं-युवतियों का है, उसे देखते हुए बहुत पहले ही महिलाओं को जल-प्रबंधन की कमान सौंप दी जानी चाहिए थी। नौकरशाही और राजनीति की जुगलबंदी में ‘लोकनीति’ के सुर के साथ भाव की प्रधानता नहीं होगी तो हल किसी मसले का नहीं निकलेगा। अच्छी बात है कि पानी के प्रबंधन और हर घर नल पहुंचाने के काम के साथ ही पानी की जांच के लिए बनाई समितियां महिलाओं की भागीदारी से बनाई जा रही हैं। जो अभी भले ही कागजी नजर आएं, मगर धीरे-धीरे असल स्याही में भी होंगी।

राजधानी में मंत्रालय के अधिकारियों से रूबरू होकर देखा, कि देश के अलग-अलग हिस्सों में समाज और संगठनों के तालमेल में जल-जलवायु संकट की खासी फिक्र हो रही है। जहां सरकारों की अपनी प्रतिबद्धता है, वहां पूरी लगन से काम हो रहा है। दिल्ली से हरियाणा को जाते हुए दूषित ‘साहिबा’ नदी के किनारे लगा ये बोर्ड, कि यह नदी आपकी है, इसमें कचरा ना डालें। असम के गुवाहाटी से बीचों-बीच गुजरती बेहाल भरालू नदी ने मन बेहद दुखी किया। इसीलिए लगा, समाधान के लिए जुटने का साहस ग्रामीण समाज में ही है। उनके बीच जाकर, देखकर ही यकीन हुआ कि गांवों जैसी दरियादिली ही हमारी धरोहर रहेगी।

जल की बात में ये बात दोहराई जाने लगी है कि नल की पहुंच घरों तक नहीं होने और जल स्रोतों के घर से औसतन 2-5 किमी. दूर होने से महिलाओं को पानी भरकर लाने में अपना श्रम और समय, दोनों खर्च करना पड़ता है। इसलिए उन्हें प्राथमिकता में रखना ही होगा। नर्मदा के किनारे बसे वनवासी समाज की महिलाएं पहाड़ों से उतरकर पानी लेने आती हैं, गर्भवती किए महिलाओं की तकलीफ का अंदाज भी पानी के नजरिए से देखें तो हमें समाधान की जल्दबाजी होगी। राजस्थान की माही नदी से भरे-पूरे सौ टापू वाले वनवासी इलाकों में हजार फीट ऊंची पहाड़ियों से आकर औरतें आज भी पोखरों की तलाई खोदकर पानी इकट्ठा करती हैं। जल की किल्लत से उपजे यह दुख कहीं किसी फाइल, किसी रिकॉर्ड में दर्ज होता भी है तो जल्द समाधान नहीं दे पाता। ये कहानियां आज की और अभी की हैं। कई गांवों की हकीकत यही है कि आजीविका के बंदोबस्त में जूझते परिवारों में पढ़ाई के लिए वक्त ही नहीं मिलता बच्चे-बच्चियों को।

थाम लिया ‘नीर-कमान’
पानी को तरसते और पलायन सहते, महाराष्ट्र के सोलापुर में नदी को जीवित करने के बड़े काम देखे तो, यह भी देखा कि गांव की हर महिला, हर परिवार ने अपने-अपने हिस्से की कीमती जमीने नदी को समर्पित कर दी। पूर्वोत्तर के अंदरूनी इलाकों में सेना की मदद से ‘जल-प्रबंधन’ और देसी फसलों को बढ़ावा देकर पोषण के काम को अंजाम देते महिला समूह देखे, जल जीवन मिशन के जीवट अधिकारियों का दूर-दराज के मुश्किल इलाकों तक पानी पहुंचाने का जज्बा देखा। पश्चिमी इलाकों में, तकनीकी संस्थाओं की मदद से ग्रामीण आजीविका के लिए भी पानी के कई प्रयोगों का जायजा लिया तो उसमें भी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का अनुभव यही था कि समाधान और नवाचार में महिलाओं का कोई सानी नहीं। उसके हाथों में ‘नीर-कमान’ देने के मायने हैं, कि हमारा निशाना ठीक वहीं लगेगा, जहां से बदलाव की धार निकलेगी।

राजधानी में मंत्रालय के अधिकारियों से रूबरू होकर देखा, कि देश के अलग-अलग हिस्सों में समाज और संगठनों के तालमेल में जल-जलवायु संकट की खासी फिक्र हो रही है। जहां सरकारों की अपनी प्रतिबद्धता है, वहां पूरी लगन से काम हो रहा है। दिल्ली से हरियाणा को जाते हुए दूषित ‘साहिबा’ नदी के किनारे लगा ये बोर्ड, कि यह नदी आपकी है, इसमें कचरा ना डालें। असम के गुवाहाटी से बीचों-बीच गुजरती बेहाल भरालू नदी ने मन बेहद दुखी किया। इसीलिए लगा, समाधान के लिए जुटने का साहस ग्रामीण समाज में ही है। उनके बीच जाकर, देखकर ही यकीन हुआ कि गांवों जैसी दरियादिली ही हमारी धरोहर रहेगी। पानी की पहरेदारी, हिल-मिलकर कर पाएं तो नदी-नाले, तालाब, जोहड़, नहरें सब अपने प्रवाह में लौट आएंगे। सच तो यह है कि महिलाओं की भागीदारी के बगैर ग्रामीण भारत में किसी भी उद्यम और उपक्रम को साधा नहीं जा सकता।

Topics: अमृत सरोवर योजनाWater Dayहर घर नलcanalsग्रामीण आबादी टैंकरों के पानAmrit Sarovar YojanaSocial Movementमहाराष्ट्र और गुजरातनीर-कमानजल आंदोलनIndia G-20संयुक्त राष्ट्र के मंचनदी-नालेजल जीवन मिशनIndia Waterतकनीक के जादुईजोहड़Jal Jeevan MissionSustainable developmentजल-दिवसनहरेंRiversG-20 familyसामाजिक आंदोलनrajasthanLoknitiHaryanaJal-Jeevanभारत जी-20तालाबHar Ghar NalAmrit Kaalrural population tankersभारत पानीराजस्थानMaharashtra and GujaratNeer-Kamanसतत विकासअमृत कालUnited Nations Forumpondsstreamsजी-20 कुटुंबहरियाणाMagic of Technologyलोकनीति’johadsजल-जीवन
Share1TweetSendShareSend
Subscribe Panchjanya YouTube Channel

संबंधित समाचार

Uttarakhand water crisis

Analysis : जल आपदा की त्रासदी और समाधान की राह

India becomes trachoma free country

भारत बना ट्रैकोमा मुक्त देश: WHO की घोषणा, PM मोदी बोले-देश के लिए गर्व का क्षण

म्यू थाई चैंपियनशिप में परचम लहराने वाले भारतीय खिलाड़ी।

सीनियर वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप: भारत ने जीते तीन कांस्य पदक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अरुणाचल के खिलाड़ी चमके

Delhi Police arrested 66 Bangladeshi

दिल्ली में 66 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार: वजीरपुर और नई सब्जी मंडी में पुलिस का बड़ा अभियान

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

दुश्मनों ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है, पाकिस्तान से सिर्फ पीओजेके पर ही बात होगी: पीएम मोदी

Elain Dixon Adopted Sanatan Dharma did Ghar wapsi Rajasthan

घर वापसी: ईसाई मत त्याग अपनाया सनातन धर्म, इलैन डिक्सन बनीं वैष्णवी पंत

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

Pushkar Singh Dhami in BMS

कॉर्बेट पार्क में सीएम धामी की सफारी: जिप्सी फिटनेस मामले में ड्राइवर मोहम्मद उमर और स्टोर कीपर इरशाद निलंबित

Uttarakhand Illegal Majars

हरिद्वार: टिहरी डैम प्रभावितों की सरकारी भूमि पर अवैध मजार, जांच शुरू

Pushkar Singh Dhami ped seva

सीएम धामी की ‘पेड़ सेवा’ मुहिम: वन्यजीवों के लिए फलदार पौधारोपण, सोशल मीडिया पर वायरल

Britain Schools ban Skirts

UK Skirt Ban: ब्रिटेन के स्कूलों में स्कर्ट पर प्रतिबंध, समावेशिता या इस्लामीकरण?

Aadhar card

आधार कार्ड खो जाने पर घबराएं नहीं, मुफ्त में ऐसे करें डाउनलोड

जब केंद्र में कांग्रेस और UP में मायावती थी तब से कन्वर्जन करा रहा था ‘मौलाना छांगुर’

Maulana Chhangur Hazrat Nizamuddin conversion

Maulana Chhangur BREAKING: नाबालिग युवती का हजरत निजामुद्दीन दरगाह में कराया कन्वर्जन, फरीदाबाद में FIR

केंद्र सरकार की पहल से मणिपुर में बढ़ी शांति की संभावना, कुकी-मैतेई नेताओं की होगी वार्ता

एक दुर्लभ चित्र में डाॅ. हेडगेवार, श्री गुरुजी (मध्य में) व अन्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ @100 : उपेक्षा से समर्पण तक

Nepal Rasuwagadhi Flood

चीन ने नहीं दी बाढ़ की चेतावनी, तिब्बत के हिम ताल के टूटने से नेपाल में तबाही

  • Privacy
  • Terms
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

  • Search Panchjanya
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • लव जिहाद
  • खेल
  • मनोरंजन
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म-संस्कृति
  • पर्यावरण
  • बिजनेस
  • साक्षात्कार
  • शिक्षा
  • रक्षा
  • ऑटो
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • विज्ञान और तकनीक
  • मत अभिमत
  • श्रद्धांजलि
  • संविधान
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • लोकसभा चुनाव
  • वोकल फॉर लोकल
  • बोली में बुलेटिन
  • ओलंपिक गेम्स 2024
  • पॉडकास्ट
  • पत्रिका
  • हमारे लेखक
  • Read Ecopy
  • About Us
  • Contact Us
  • Careers @ BPDL
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies