लड़कियों से छेड़छाड़ का अभियुक्त रावेन्द्र मौर्य, कौशाम्बी में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ 36 जनपदों में 113 शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं.
वीमेन पावर लाइन की टीम ने अभियुक्त रावेन्द्र को काफी समझाया- बुझाया था मगर वो समझने को ही तैयार नहीं था. हर बार उसे समझाया जा रहा था. उसके बावजूद वो किसी न किसी लड़की को फोन करके परेशान कर रहा था.
रावेन्द्र उम्र करीब 45 वर्ष है. वह कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र का मूल निवासी है. रावेन्द्र के खिलाफ जब 100 से ज्यादा शिकायतें हो गईं और काउंसलिंग का कोई नतीजा नहीं निकला तब उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इंस्पेक्टर शेरबहादुर मौर्य, सिपाही सत्यवीर सचान, विक्रम सिंह व अनुराग त्रिवेदी ने पहले सादे कपड़ों में उसके घर का पता लगाया.
कई नंबर उसने गलत आईडी से लिया था. छानबीन करके पुलिस ने उसका पूरा विवरण हासिल किया. उसके बाद दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. रावेन्द्र मोबाइल नंबर बदल – बदल कर लड़कियों से अभद्र भाषा में बात करता था. कुछ लड़कियों को उसने ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया था.
जानकारी के अनुसार उन्नाव, कानपुर नगर, अम्बेडकरनगर में सात-सात, प्रयागराज में छह, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर में पांच-पांच, शाहजहांपुर, हरदोई,सुल्तानपुर में चार-चार, सन्तकबीर नगर, मिर्जापुर,गोरखपुर,बांदा, अमेठी में तीन-तीन, गाजीपुर, बाराबंकी, आजमगढ़, बहराइच, कौशाम्बी में दो-दो, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोण्डा, जालौन, फतेहपुर,जौनपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर देहात में एक-एक शिकायत और लखनऊ में 19 शिकायत दर्ज हो चुकी है.
टिप्पणियाँ