सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार चर्चा में हैं। मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में इस सोशल साइट को खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क अब ट्विटर में बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें से सबसे अहम बदलाव का संकेत मंगलवार को उन्होंने सरकारी व व्यावसायिक लोगों के लिए शुल्क की व्यवस्था लागू करने का इरादा प्रकट कर कर दे दिया।
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा, कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है।
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
इस ट्वीट के बाद कई लोग एलन मस्क से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग एलन के फैसले की आलोचना करने वालों की प्रतिक्रिया का मखौल उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि एलन मस्क वामपंथियों के लिए नए ट्रंप बनते जा रहे हैं।
https://twitter.com/AmandaLarreni/status/1521454983912243204?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1521454983912243204%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fmiscellaneous%2Fscience-technology%2Ftwitte-may-charge-slight-cost-for-commercial-users-says-elon-musk%2F
ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद एलन मस्क ने कहा था कि मुक्त अभिव्यक्ति किसी भी लोकतंत्र के लिए जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है, यह मानवता के भविष्य पर चर्चा का बड़ा मंच है।
इम्बेड या कोट करने पर चुकाने होंगे पैसे
वेरिफाइड ट्वीट को इम्बेड या कोट करने पर थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी पैसा वसूलने की भी बात उन्होंने कही थी। साथ ही मस्क ने ब्लू टिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस में बदलाव करने का सुझाव भी दिया था, इसमें इसकी कीमत तय करने वाली बात भी शामिल थी। अभी ट्विटर प्रीमियम ब्लू सर्विस की कॉस्ट 2.99 डॉलर है।
बड़े बदलाव के मूड में एलन मस्क
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क अब कंपनी में कई बड़े बदलाव के मूड में हैं। कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी से सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाला जा सकता है।
टेस्ला सीईओ मस्क बीते माह से ट्विटर में बदलाव को लेकर सुझाव दे रहे हैं। हाल ही में कंपनी पर अधिग्रहण करने के बाद मस्क ने कहा कि वह नए फीचर्स के साथ प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाना चाहते हैं, ट्रस्ट बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम में ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं, स्पैम बॉट्स को खत्म करना चाहते हुए सभी को ऑथेंटिकेट करना चाहते हैं। बीते महीने, ट्विटर के साथ डील करने से पहले ही, मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम मेंबरशिप सर्विस में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया, जिसमें कीमत घटाना भी शामिल था।
कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि ट्विटर के लिए फंड जुटाने वाली पिच के दौरान एलन मस्क ने नौकरियों में कटौती का आइडिया पेश किया था। हालांकि, इस तरह की चर्चा पर अभी तक ट्विटर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। एलन मस्क की कोशिश है कि आने वाले समय में ट्विटर को फेसबुक की तरह पैसा कमाने वाली कंपनी बनाया जा सके। इसके लिए वो लगातार मंथन कर रहे हैं।
मेट गाला में शिरकत करने पहुंचे थे मस्क
आपको बता दें कि इस सप्ताह के शुरू में न्यूयॉर्क में सोमवार को एनुअल मेट गाला में मस्क ने ट्विटर को इतना ट्रांसपेरेंट बनाने की भी बात की थी कि कैसे ट्वीट्स को प्रमोट दिया जाता है या डिमोट किया जाता है। इसके साथ ही इसके सॉफ्टवेयर को सार्वजनिक तौर से आलोचना के लिए उपलब्ध बनाना चाहते हैं।
मस्क से नौकरी मांग रहे लोग
एलन मस्क ने जैसे ही 44 मिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की, उसके कुछ ही दिन में बाद लोगों ने ट्विटर पर मस्क से नौकरी मांगनी शुरू कर दी। पोलिंग ऐप tbh के को-फाउंडर निकिता बियर ने ट्वीट किया कि मुझे ट्विटर पर प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट के तौर हायर किया जाए। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे सोशल मीडिया ऐप्स को 11 साल से डेवलप कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क की टीम कैसे बनेगी और विशेष रूप से इसमें सीईओ की भूमिका क्या होगी।
टिप्पणियाँ