पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशांत चौधरी को हत्या के आरोप में समशेरगंज से गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद से विपक्षी दलों ने राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कॉलेज छात्रा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि उम्मीद है कि सीएम मुर्शिदाबाद में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भेजेंगी। उन्होंने ट्वीट किया, “एक अप्रत्याशित और चौंकाने वाली घटना में कल बरहमपुर गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने उसे कई बार चाकू मारा और उसका गला भी काट दिया। राहगीरों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। इस भीषण घटना ने जनता, विशेषकर महिलाओं में भय और असुरक्षा पैदा कर दी है। हथियारों की आसान पहुंच, बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति के साथ, पश्चिम बंगाल में अराजकता की धारणा को चित्रित करती है, जो ऐसे अपराधों को बढ़ावा दे रही है। क्या बंगाल में महिलाएं कभी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी ? माननीय सीएम और गृह मंत्री, आप अपनी “हाई लेवल” फैक्ट फाइंडिंग टीम को बरहमपुर कब भेजेंगी ? जिम्मेदारी स्वीकार करें और अपना इस्तीफा दें। क्योंकि कानून और व्यवस्था की स्थिति हमेशा के लिए मुक्त हो गई है, क्योंकि आपने पिछले साल पदभार संभाला था।”
खबर है कि यह हत्या प्रेम विवाद के चलते हुई है। मालदा की युवती बरहमपुर के मेस में रहती थी। आरोप है कि हमलावर ने दोपहर के कुछ देर बाद दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक के सबरी राजकुमार के अनुसार मृत लड़की मालदा की रहने वाली है। वह बरहमपुर में रहती थी। सोमवार की शाम हुई इस नृशंस घटना के बाद पुलिस जिले में नाका चेकिंग शुरू की। सुशांत चौधरी नाम के युवक को रात 10 बजे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वह पुकुरिया थाने के पीरगंज का रहने वाला है। पुलिस ने इस दौरान एक बंदूक भी बरामद की है।
टिप्पणियाँ