1- जोधपुर में पथराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
राजस्थान के जोधपुर में जालोरी गेट चौराहे पर देर रात लाउडस्पीकर व झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। पथराव में डीसीपी, एसएचओ सहित कई लोग घायल हुए हैं। हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। सुबह फिर से पथराव का खबर सामने आई है। कलेक्टर ने जोधपुर में इंटरनेट सेवा को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश दिया है। संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
2- खरगोन में ईद पर कर्फ्यू में नहीं रहेगी ढील
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में गत 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ईद और अक्षय तृतीया पर्व को लेकर पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को ईद और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन खरगोन में लागू कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करनी पड़ेगी।
3- जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूनुस और सलीम नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इन दोनों पर तलवार बांटने का आरोप है। बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पथराव किया गया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए थे।
4- आज डेनमार्क पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
जर्मनी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचेंगे, जहां वे डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करेंगे। उसके बाद में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और क्वीन मार्ग्रेथ II से मिलेंगे।
5- शाहरुख, धोनी, कोहली और रोहित के खिलाफ मप्र में जनहित याचिका दायर
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत छह लोगों के खिलाफ मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सभी पर युवाओं को ऑनलाइन सट्टा व जुआ खेलने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। यह याचिका अभिभाषक विनोद द्विवेदी ने दायर की है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 2 हजार 568 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 20 संक्रमितों की मौत हो गई है। बता दें कि देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 84 हजार 913 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5 लाख 23 हजार 889 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी देशभर में 19 हजार 137 मरीजों का इलाज जारी है।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने 3 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर रखा गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये लीटर है। ऐसे ही कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.12 रुपये और 99.83 रुपये लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर बिक रहा है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है।
8- आईपीएलः कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के लिए नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के दिए 153 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 19.1 ओवरों में हासिल कर लिया। हालांकि कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत और आरोन फिंच टीम में ज्यादा योगदान नहीं दे सके।
9- रूसी सेना का पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हमला जारी
यूक्रेन के मारियुपोल में नागरिकों की निकासी के बीच सोमवार को रूसी सेना के पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हमले जारी हैं। लुहांस्क में भी रूसी गोलाबारी में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। रूस के सीमावर्ती बेलगोरोद इलाके में सोमवार सुबह दो तेज धमाके सुने गए, लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इन धमाकों के लिए यूक्रेन की सेना को जिम्मेदार माना जा रहा है जो पिछले कई दिनों से रूस के सीमावर्ती इलाकों में छिटपुट हमले कर रही है।
10- जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज का रूस पर बयान
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के परिणामस्वरूप रूस पर लगाए प्रतिबंधों को तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक कि रूस यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं कर लेता। यह यूक्रेन को तय करना है कि वह कैसी शांति चाहता है। एक साक्षात्कार में शोल्ज ने कहा कि पुतिन ने गलत अनुमान लगाया था कि वह यूक्रेन को हासिल करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि रूस शत्रुता को समाप्त करने की घोषणा करता है तो पश्चिमी देश प्रतिबंधों को हटा सकते हैं।
टिप्पणियाँ