प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यूपी सहित सभी राज्यों में सरकारी तालाबों को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया है। इसी क्रम में सहारनपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र के सभी तालाबों की खोज पूरी कर ली है।
नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस साल हम आजादी के अमृत महोत्सव पर हम अमृत सरोवर उत्सव करने जा रहे हैं। जिसके तहत निगम क्षेत्र के 75 तालाबों में जल भंडारण का काम पूरा किया जाएगा। ये तालाब अभी तक अतिक्रमण की चपेट में थे, जिन्हें मुक्त करवा कर इनकी सिल्ट निकाल ली गयी है और उम्मीद की जा रही है इस बारिश में ये लबालब हो जाएंगे। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पोखरों, तालाबों के दोबारा रिचार्ज होने से भूमि जल बढ़ेगा और शहर का मौसम भी बदलेगा।
मालन नदी के बहुरेंगे दिन
मेरठ कमिश्नरी के बिजनौर क्षेत्र में बहने वाली मालन नदी के विषय में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को निरीक्षण करने के बाद चौकाने वाली जानकारी मिली है। मालन नदी जो कि उत्तराखंड से यूपी के बिजनौर में आती है। इसकी चौड़ाई 40 से 70 मीटर सरकारी अभिलेखों में दर्ज है, जबकि मौके पर ये एक दो मीटर के नाले जैसे दिखती है शेष जमीन पर लोग कब्जा कर खेती कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सीडीओ केपी सिंह को निर्देशित किया है कि वो नदी को कब्जे से मुक्त करवाएं, ताकि नदी को 12 माह बहने के लिए तैयार किया जा सके। बिजनौर से मालन नदी 53 किमी बहते हुए जाती है और फिर गंगा में समा जाती है।
टिप्पणियाँ