हनुमान जयंती पर दिल्ली में निकली शोभा यात्रा पर शनिवार शाम जहांगीरपुरी में हुए हमले को लेकर हर ओर आक्रोश का माहौल है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना की तीखी निंदा की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर हमला दशकों से सेक्युलरिज्म के नाम पर आतंकवादी मानसिकता को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने का नतीजा है।
चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभा यात्रा में उपद्रव से मन द्रवित है। स्वतंत्र और धर्मनिरपेक्ष भारत में ऐसी घटना दुखद है। सर्वधर्म समभाव का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है। वांछित उज्ज्वलतम भविष्य का निर्माण तभी संभव है जब हम जातिवाद, संप्रदायवाद आदि से ऊपर उठकर केवल शिक्षा, समता तथा उद्यमिता के विकास में अपनी ऊर्जा लगाएं। इतिहास में हमने अनेक विसंगतियों को होते देखा है, आवश्यकता है कि हम सचेत रहें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा लगाएं।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि यह सुनियोजित साजिश है, खिलाफत 2.0 की आहट है, इसको यहीं पर रोक देना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द से जल्द एनआरसी लागू करें।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ