पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन की मदद से भारत में घुसपैठ का प्रयास किया । बीएसएफ ने फायरिंग कर ड्रोन खदेड़ दिया। यह घटना अजनाला सेक्टर की है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा में रविवार रात इस ड्रोन को देखा गया। यह अजनाला सेक्टर में करीब तीन किलोमीटर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। बीएसएफ ने फायरिंग कर उसे लौटने पर मजबूर कर दिया।
इस घटना के बाद सोमवार सुबह बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च आपरेशन चलाया। करीब तीन घंटे तक चले सर्च आपरेशन में बीएसएफ को कहीं से कुछ नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान ने इस ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में हथियार या नशीले पदार्थ गिराए हैं। बीएसएफ ने सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में हेरोइन बरामद, तीन किसान हिरासत में
बीएसएफ ने फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक पेड़ से हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। यह पैकेट पेड़ की टहनी पर बंधा था। बीएसएफ ने सीमा पार खेती करने वाले तीन भारतीय किसानों को हिरासत में लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है।
फिरोजपुर क्षेत्र के तमाम किसानों की जमीन पाकिस्तान के क्षेत्र में है। बीएसएफ को रविवार दोपहर सूचना मिली कि पाकिस्तान से हेरोइन भारतीय सीमा में भेजी जा रही है। इसके आधार पर सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक पेड़ की टहनियों पर चार छोटे पैकेट बंधे मिले। चारों में हेरोइन थी। आपरेशन के वक्त तीन किसान सीमा पार अपने खेतों में काम कर रहे थे। बीएसएफ ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ