देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में आज से सभी वयस्क बूस्टर डोज के पात्र हैं। केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी घोषणा की थी। अब 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज ले सकेंगे। निजी टीकाकरण केंद्रों पर सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगी। बता दें कि इससे पहले सिर्फ स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही तीसरी खुराक के लिए पात्र थे।
क्या होगी कीमत
देश में 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज यानि एहतियाती डोज लगाने की अनुमति मिलने के साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों के लिए सर्विस चार्ज की दरें तय कर दी हैं। मंत्रालय के मुताबिक कोई भी निजी अस्पताल कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए 150 रुपये से ज्यादा सर्विस चार्ज नहीं ले सकेगा। निजी अस्पताल वैक्सीन की कीमत के साथ 150 रुपये से ज्यादा सर्विस चार्ज नहीं ले सकेगा।
उधर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक ने कोरोना के बूस्टर डोज की कीमत घटा दी है। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है। वहीं, भारत बायोटेक की वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर अब 225 रुपये कर दी गई है।
रजिस्ट्रेशन कराने के आवश्यकता नहीं
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों के साथ टीकाकरण को लेकर बैठक की और राज्यों में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बूस्टर डोज के लिए अलग से कोविन पर रजिस्ट्रेशन कराने के आवश्यकता नहीं है। इसी के साथ मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों को पहला और दूसरा डोज जिस कंपनी का लगाया गया है एहतियाती खुराक भी उसी कंपनी की लगाई जाए।
टिप्पणियाँ