रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में दो घरो में गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने छापा मारा। प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है। टीम ने जीशान के घर से कटान के उपकरण के साथ 210 किलोग्राम गौमांस बरामद किया है। दूसरे आरोपी अतीक के घर से कटान के उपकरण के साथ 90 किलो गौमांस बरामद हुआ है। दोनों जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार हो गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम गौकशी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्हें पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी की रामपुर गांव में दो घरों में गौकशी की जा रही है। उन्होंने छापेमारी की रणनीति बनाई और आज पुलिस के साथ मिलकर रामपुर गांव के दो घरों में छापेमारी की। टीम ने अतीक के घर से मोहसिन को गिरफ्तार किया है। जीशान के घर से जीशान और रिजवान को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अतीक और सुहैल की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ