शाहजहांपुर जिले के मावलखेड़ा कस्बे में मंदिर के पास गौवंश की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्या के बाद गौवंश को वहीं छोड़ दिया। हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक मावलखेड़ा में हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित आबादी रहती है। बुधवार देर रात मंदिर के पास गौवंश को काटकर वहीं छोड़ दिया गया। सुबह जब लोग मंदिर की तरफ जाने लगे तो यह दृश्य देख कर विचलित हो उठे। खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और गौरक्षक दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे। पुलिस भी तत्काल वहां पहुंच गई।
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने नारेबाजी करते हुए घटना पर आक्रोश जताया। थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत पुलिस बल ने गौवंश के अवशेषों को वहां से हटवाया और उन्हें कस्बे से दूर जाकर दफना दिया गया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद फैजान, मुन्ना और फेजन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश अवस्थी, गौरक्षक दल के दीपक गुप्ता ,विनय साहू आदि ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
टिप्पणियाँ