जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस ने सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए छापेमारी के दौरान संगठन के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सहयोगियों के कब्जे से हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन सहयोगियों की पहचान ओवैस अल्ताफ पुत्र अल्ताफ हुसैन गनई निवासी जंदवाल, आकिब मंजूर पुत्र मंजूर अहमद मीर निवासी गुडुरा, वसीम अहमद पंडित पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी करीमाबाद पुलवामा के तौर पर की है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये तीनों पिछले काफी महीनों से जैश संगठन से जुड़े हुए हैं।
तीनों से की गई शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि यह लश्कर के आतंकियों के लिए काम कर रहे थे और जिले में आतंकियों को रसद और परिवहन प्रदान कर रहे थे। इस खुलासे पर पुलिस ने 01 एके राइफल, 03 मैग्जीन, 69 एके राउंड और 01 ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस स्टेशन पुलवामा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ