विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के रिलीज के बाद से हर तरफ कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मुद्दा चर्चा में है। इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। जिसके बाद मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि मजबूरन कश्मीर छोड़कर मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरियों को वापस कश्मीर में जाकर बसने में शिवराज सरकार मदद करेगी।
दरअसल हाल ही में कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा था कि मुझे फिल्म कश्मीर फाइल देखने की जरूरत नहीं है, मैंने खुद कश्मीरी पंडितों का दर्द देखा है। 32 साल पहले कश्मीर में क्या हुआ मुझे पता है। 32 साल से पीड़ित कश्मीरी पंडित न्याय मांग रहे हैं, पर न्याय नहीं मिला। तन्खा ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा? उनके पुनर्वास के इंतजाम क्या हैं।
उनके सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने जबाव देते हुए कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखने की बात कहने वाले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा जी से मेरा निवेदन है कि वो मध्य प्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें जो वापस जाना चाहते हैं। यदि मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी परिवार वापस कश्मीर जाना चाहेंगे तो हम उनकी वापसी सुनिश्चित कराएंगे।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ