पिछले एक दशक से गोवंश की तस्करी मे संलिप्त अभियुक्त फहीम को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. फहीम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने फहीम को जनपद हरदोई से गिरफ्तार किया.
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार अभियुक्त के बारे में सूचना मिल रही थी कि गो तस्करी समेत कई प्रकार के अपराध में लिप्त है. इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों ने सूचना संकलन शुरू किया. इसी दौरान एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राकेश कुमार मिश्र एवं उनकी टीम को सूचना मिली कि हरदोई जनपद के संडीला तिराहे पर स्थित बस अड्डे के पास फहीम पहुंच रहा है. फहीम वहां से कहीं जाने की फिराक में है. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने अभियुक्त फहीम को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह गोवंश की तस्करी मे अपने बडे भाई का सहयोग करता था परन्तु उसके जेल जाने के उपरान्त वह स्वयं तथा अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर गोवंश की तस्करी करने लगा. अधिक धन कमाने की लालच मे अपने इस व्यवसाय को अन्य सीमावर्ती जिलों मे भी विकसित करने हेतु योजना बना रहा था. फहीम के कब्जे से नगद रुपये और एक आधार कार्ड बरामद हुआ. फहीम के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
टिप्पणियाँ