तमिलनाडु के तंजावुर में लावण्या आत्महत्या मामले में बड़ी बात सामने आई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि लावण्या से राचेल मैरी ने ईसाई बनने के लिए कहा था। इतना ही नहीं स्कूल ने अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उसके अभिभावकों से स्कूल की पूरी फीस वसूल की थी। एनसीपीसीआर ने अपनी रिपोर्ट तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेज दी है। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
लावण्या आत्महत्या मामले में जांच के लिए एनसीपीसीआर की टीम तंजावुर गई थी। टीम में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भी शामिल थे। वहां लावण्या के अभिभावकों और स्कूल व लावण्या के दोस्तों से बात की थी। प्रियंक कानूनगो ने ट्वीटर के जरिये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आयोग ने
तमिलनाडु के तंजावुर में कथित बलात मत परिवर्तन के कारण एक बच्ची की आत्महत्या के मामले में कार्रवाई करने के लिए तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच रिपोर्ट और सिफारिशें भेजी हैं। जब मृतका ने 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो राचेल मैरी ने उसे और उसके पूरे परिवार को भविष्य में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ईसाई मत में परिवर्तित होने के लिए कहा। उसे आभूषण पहनने और टीका लगाने के लिए मना किया गया। यहां यह भी बताना जरूरी है कि इससे पहले कि मृतक बच्ची को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने दिया जाता, स्कूल के अधिकारियों ने मां से फीस वसूल की।
आयोग के सदस्यों की नियुक्तियां रद्द कर दी
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने पिछले सप्ताह अचानक सभी TNCPCR सदस्यों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया और नए आवेदन मांगे। इसे अदालत में चुनौती दी गई और माननीय मद्रास उच्च न्यायालय ने आज इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी।
सेक्रेड हार्ट हायर सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की छात्रा थी
तमिलनाडु के तंजावुर में हिंदू छात्रा लावण्या ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। वह सेक्रेड हार्ट हायर सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। आरोप है कि स्कूल के अधिकारियों की ओर से उस पर ईसाई मत अपनाने यानी कन्वर्जन का दबाव डाला जा रहा था। उसके साथ बहुत क्रूरता की गई। शौचालय तक की सफाई उससे कराई जाती थी। उसकी छुट्टियां रद कर दी गईं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कहा था कि वह मामले के तह तक जाकर कड़ी कार्रवाई करेगा, जो भी दोषी होगी उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
टिप्पणियाँ