वृंदावन में विश्व हिंदू परिषद की बृज प्रान्त की बैठक में राष्ट्रवाद विषय पर मंथन हुआ। साथ ही कन्वर्जन और लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर भी चिंता प्रकट की गई। महंत नृत्य गोपाल दास आश्रम में हुई विहिप की बैठक में केंद्रीय संगठन मंत्री दिनेश जी, संगठन महा मंत्री विनायक देशमुख ने संबोधित किया। बैठक में वक्ताओं ने देश में कन्वर्जन की घटनाओं पर चिंता प्रकट की और कहा कि इसे रोकने के लिए सरकार सख्त रुख अपनाए।
यूपी में लव जिहाद के मामलों पर भी चर्चा हुई और इस बात पर जोर दिया गया कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ संवाद किया करें और उनपर नज़र भी रखें। विहिप ने युवाओं को देश के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने पर जागरुक राष्ट्रवाद अभियान की जरुरत भी जताई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर चित प्रकाशनन्द जी, महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जी, महंत महाराज नवल किशोर जी, महंत मोहनी बिहारी शरण जी महाराज और विहिप से जुड़े 23 जिलों के करीब तीन सौ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ