नूरपुर के निकट कस्बा राजा का ताजपुर में बिना प्रशासन की परमिशन लिये मस्जिद निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में कस्बे में पौटा रोड निकट बस अड्डे पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किये जाने की शिकायत करते हुए निर्माण को अविलम्ब रुकवाने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि पहले भी मस्जिद निर्माण के बारे में थानाध्यक्ष को शिकायत की गई थी, जिसके बाद निर्माण रोक दिया गया था। पर अब फिर से काम शुरू कर दिया गया है, जो कई दिनों से टिन की चद्दरों की आड़ में ढककर किया जा रहा है। नागरिकों ने प्रशासन को सूचना देते हुए सचेत किया है कि इस अवैध निर्माण के कारण ताजपुर का माहौल खराब हो सकता है।
टिप्पणियाँ