उत्तराखंड में इस बार महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है। राज्य में 14 फरवरी को हुए मतदान में कुल 65.36 प्रतिशत वोट पड़े, जिनमे पुरुषों का मत प्रतिशत 62.60 फीसदी है, जबकि महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.20 प्रतिशत रहा है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनाव में 4.60 प्रतिशत महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा मतदान किया। खास बात ये कि उत्तराखंड के 13 जिलों में से 12 जिलों में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया। यहां 2 से 14 फीसदी का अंतर देखा गया। केवल हरिद्वार जिले में 73.64 प्रतिशत महिला वोटिंग हुई और यहां पुरुषों ने उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 75.02 प्रतिशत पोलिंग में हिस्सेदारी दिखाई। अब राजनीतिक जानकर यह कयास लगा रहे हैं कि महिलाओं का रुझान किस तरफ हुआ। बीजेपी का दावा है कि महिलाओं ने मोदी के नाम पर वोट डाले, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का दावा है कि महिलाओं ने गैस महंगी और अन्य वस्तुओं की महंगाई पर बीजेपी से रुख मोड़ लिया।
उत्तराखंड में 18 सीटे ऐसी हैं, जहां 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ ये सीटे हरिद्वार और उधमसिंहनगर यानि मैदानी जिलों की ज्यादा है। ये वो सीटे हैं जोकि यूपी बॉर्डर से लगी हुई हैं और यहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है। बीजेपी और कांग्रेस को यहां ध्रुवीकरण का भरोसा है, यहां हरिद्वार देहात में 81.94 प्रतिशत की पोलिंग हुई है। अब इन सीटों पर सपा,आप और बसपा यहां कितना वोट काटेंगे इस ओर सब की निगाहें हैं। इन 18 सीटों के अलावा चार सीटें ऐसी थी, जहां 50 फीसदी भी वोट नहीं पड़े। अल्मोडा जिले की सल्ट सीट पर 45.92, पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल में 45.33 लैंसडौन में 48.12 और प्रतापनगर में 49.99 फीसदी वोट पड़े।
ऐसा माना जा रहा है ये ज्यादा मतदान और कम मतदान वाली 22 विधानसभा सीटे उत्तराखंड में अगली सरकार का स्वरूप तय करने वाली साबित होने जा रही हैं। इन्हीं सीटों पर बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की नींद हराम हो चुकी है, दस मार्च को सब वोट गिने जाएंगे तो ये ही सीटे उत्तराखंड में राजनीतिक दलों के भविष्य को भी तय करेंगी। जिलों के यदि आंकड़े देखे जाएं तो सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार में 74.77 उधमसिंहनगर जिले में 72.27 प्रतिशत और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में 53.71 और पौड़ी में 54.87 फीसदी मतदान हुआ। उत्तराखंड में 817217 वोटर थे और इसके अलावा 94471 सर्विस मतदाता थे, जिन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। 2017 में मत प्रतिशत 65.56 फीसदी तथा और इसबार 65.37 यानि 0.19 वोट इस बार उत्तराखंड में कम पड़े।
बहरहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ये दावा कर रहे हैं कि सरकार उनकी आ रही है, कांग्रेस के हरीश रावत ने तो अपने को भावी मुख्यमंत्री तक घोषित कर दिया है, जबकि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कहते हैं कि जनादेश आने दीजिये और हमारा नेता हाई कमान तय करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि हरीश रावत मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
टिप्पणियाँ