पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित बहुताली में रहने वाली एक छात्रा हिजाब और बुर्का पहनकर स्कूल पहुंची थी। इस दौरान एक अध्यापक ने छात्रा से स्कूल की ड्रेस पहनकर आने को कहा। इस छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो नाराज अराजक तत्वों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। स्कूल में तोड़फोड़ और हंगामे की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन उन्मादी काबू में ही नहीं आ रहे थे। ऐसे में हालात को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया। फिलहाल, मामले में अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है विवाद ?
कर्नाटक सरकार के ड्रेस वाले फैसले को लेकर पिछले महीने जनवरी में तब विवाद शुरू हुआ, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश लिया था। विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं। तब से यह विवाद गहराया हुआ है।
टिप्पणियाँ