टिहरी गढ़वाल में चुनाव प्रचार के आखिर दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खुलकर कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें खुद नहीं मालूम कि वो हिन्दू हैं, वो हमें क्या समझाएंगे कि हिन्दू कौन है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी उत्तराखंड और केंद्र यहां ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों की पैरवी की है। हर बयान उनके हिन्दू विरोधी हैं। उनके नेता जिन्हें खुद नही पता कि वो हिंदू हैं भी कि नहीं वो हमें हिंदुत्व का मतलब समझा रहे हैं। उनके दादा-नाना तो ये कहते थे कि वो एक्सीडेंटल हिन्दू हैं।
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन नहीं, यूपी-उत्तराखंड और केंद्र हमे ट्रिपल इंजन सरकार बनानी है, उन्होंने कहा देहरादून एक्सप्रेस वे जब बन रहा था कि यूपी के पास जमीन के लिए फाइल आयी मैंने तुरंत उसे मंजूर किया। मैंने कहा उत्तराखंड जाने वाली हर सड़क को हम सुविधाजनक बनाएंगे। कांग्रेस ने सीडीएस जनरल विपिन रावत का अपमान किया,जबकि उन्होंने देश की सुरक्षा का अभेद्य प्रबंध किया,कांग्रेस इस अभेद्य सुरक्षा में छेद करना चाहती है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड की हर चोटी पर मन्दिर है, इसलिए ये देवभूमि है तभी यहां से निकलने वाली गंगा जमुना के जल का यूपी में देश के अन्य हिस्सों में आचमन करते है क्योंकि ये जल देवभूमि से आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस जल को स्वच्छ रखने के लिए काम करवा रहे हैं। देश की सुरक्षा के साथ साथ समाज की सुरक्षा भी जरूरी है गुंडे माफियाओ से निपटना बीजेपी ही जानती है इसलिए बीजीपी को जिताने के लिए घर से सुबह सुबह ही आप सभी को निकलना होगा।
टिप्पणियाँ