शहीद उधम सिंह कंबोज को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा की 14 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को डबल इंजन सरकार की जरूरत है, नहीं तो दूसरी सरकारें इस राज्य का क्या हाल करेंगी आप सभी को पता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के अगले 10 साल सबसे महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। अगला दशक उत्तराखंड का होने वाला है, जितनी बड़ी योजनाएं यहां शुरू हुई हैं। उनका पूरा होते ही उत्तराखंड की आपकी तकदीर बदलने वाली है और इसके लिए उत्तराखंड में और केंद्र में फिर से डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। पीएम ने कहा कि एक लाख चालीस हजार रुपए की योजनाएं, उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार यहां लायी गयी हैं और इन योजनाओं पर विपक्षियों की नज़र है। कहीं ऐसा न हो आपकी एक गलतीं से ये योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ जाएं।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में योगी सरकार फिर से आने वाली है, कहीं ऐसा न हो कि वहां के गुंडे माफिया उत्तराखंड में आकर न बस जाएं। पीएम का इशारा साफ था कि यदि यहां कांग्रेस आयी तो उत्तराखंड में यूपी के अपराधियों का बोलबाला नहीं हो जाये। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण नीतियों को इशारों इशारों में मतदाताओं को समझाया कि वो अब यूनिवर्सिटी बनाने की बात करने लगे हैं। उन्होंने अपनी सरकार के समय क्या-क्या नहीं किया। पीएम मोदी ने मतदाताओं को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि केंद्र और राज्य सरकार के तालमेल से ही यह राज्य आगे बढ़ेगा।
मोदी का 10 से उत्तराखंड दौरा
पीएम मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर गढ़वाल, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 को रुद्रपुर में जनसभा करने आएंगे।
टिप्पणियाँ