पश्चिम बंगाल स्थित अलीपुरद्वार में टीएमसी का एक नेता लकड़ी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।खबरों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस का अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव पासंग लामा को मदारीहाट से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वन विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने की।दरअसल छापेमारी के दौरान लामा के घर से जंगलों से अवैध रूप से एकत्र की गई लकड़ी और लाखों रुपये का फर्नीचर बरामद हुआ। इस मामले पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भीषण मोदक ने टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी माफियाओं से भरी हुई है।
इसी तरह राज्य के नदिया जिले के बेथुआडहरी बस स्टैंड से एनसीबी की टीम ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग दो करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने मीडिया को बताया कि इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान हाफिज अब्दुल हमीद और मुजिबुर शेख के तौर पर हुई है। हाफिज मूल रूप से मणिपुर का रहने वाला है, जबकि मुजिबुर नदिया जिले के ही काली गंज थाना अंतर्गत गोविंदपुर का निवासी है।
टिप्पणियाँ