|
स्वच्छ उर्जा का महत्वाकांक्षी लक्ष्य नीति आयोग ने 2019-20 के लिए सरकार के सामने रखा है। नीति आयोग यह भी चाहता है कि वित्तीय प्रावधान केवल क्षमता सृजन के बजाए उत्पादन और बुनियादी ढांचे के लिए भी हो।
आगमन
स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथार्ड 30 अगस्त को अपने तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आईं हैं। इस दौरान दोनों पक्ष व्यापार और निवेश समझौतों के साथ -साथ और विभिन्न समझौतों पर आगे बढ़ने के लिए बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ल्यूथार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत करेंगी। इस बातचीत के दौरान स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा जमा किये गये कालेधन के मुद्दे पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है।
साइबर गुटरगूं
भारतीय बैडमिंटन के लिए यह एक बेहतरीन बात है कि वह विश्व चैंपियनशिप से दो पदक लेकर वापस आ रहा है। आप दोनों को बधाई।—रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति
’’’’
आज की दु्निया में यह कड़वी सच्चाई है कि अपनी भौगोलिक स्थिति की बजह से भारत को हमेशा तैयार रहना होता है।
-अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री
’’’’
यदि डोकलाम मुद्दे पर स्थायी समाधान निकलता है तो हमें भारत की कूटनीतिक विशेषज्ञता को स्वीकार करना चाहिए। हमने महाशक्ति की तरह आचरण एवं परिपक्वता दिखाई है।
—आनंद महिंद्रा, उद्योगपति
गुस्सा जाहिर
विभिन्न परियाजनाओं के लिए धन की उपलब्धता नहीं बल्कि ऐसे अधिकारी समस्या हैं जो निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं कर पाते। ऐसे अधिकारियों को तो छड़ी लेकर दौड़ाना चाहिए।
—नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुये
खबर
समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग की बहु प्रतीक्षित रिर्पोट अगले वर्ष सरकार को सौंपे जाने की उम्मीद है। यह जानकारी आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से प्राप्त हुई है। ज्ञातव्य हो कि आयोग से विधि मंत्रालय ने पिछले वर्ष जून में इस बात का परीक्षण करने को कहा था कि क्या समान नागरिक संहिता को भारत में लागू किया जा सकता है,जहां विभिन्न धर्मों के अलग-अलग पर्सनल लॉ हैं। आयोग ने विभिन्न आयामों से अध्ययन कर रिपोर्ट की तैयारी शुरु कर दी है।
गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलाडिंÑग (धनशोधन) के मामले में विवादास्पद मांस निर्यातक मोइन अख्तर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। कुरैशी को 25 अगस्त को देर रात प्रवर्ततन निदेशालय (ईडी) में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर किया गया। उसे 26 अगस्त को दिल्ली की अदलत में पेश किया गया,जहां से उसे 31 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। 28 अगस्त को ईडी के अधिकारियों ने कुरैशी के देश के अन्य स्थानों के साथ दिल्ली आवास पर भी छापा मारा जिसमें तीन करोड़ रुपये की देशी-विदेशी मुद्रा बरामद हुई। कुरैशी को मनी लाडिंÑग रोकथाम अधिनियम(पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिफ्तार किया गया है। एजेंसी ने पहले भी कुरैशी से कई बार पूछताछ की है। ज्ञातव्य हो कि मांस कारोबारी कुरैशी उप्र के रामपुर जिले का रहने वाला है। यहां पर उसकी अरबों रुपये की संपत्ति है। कोयला घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान आयकर विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय को कुरैशी और एपी सिंह (पूर्व सीबीआई निदेशक) के बीच संबंधों की जानकारी दी थी। इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां जांच कर रही हैं।
खोज पोर्टल
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 28 अगस्त को राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का शुभारंभ किया। जो देश के प्रत्येक कोने से खेल प्रतिभा को खोज निकालने की सरकार की अनूठी पहल है। इस प हल के तहत कोई भी बच्चा या उसके माता-पिता,शिक्षक या कोच उसका पूर्ण विवरण या वीडियो पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। खेल मंत्रालय प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनेगा और उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों में प्रशिक्षण देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम (27 अगस्त,2017) में इसका जिक्र भी किया था।
अफसोस
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तीन तलाक के मुद्दे पर दिये गये ऐतिहासिक फैसले का कांग्रेस बखूबी लाभ उठा सकती थी लेकिन वह इसके लिए उचित रणनीति नहीं बना पाई।
—मनीष तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
टिप्पणियाँ