|
नई दिल्ली 25 जुलाई को स्वातंत्र्यसमर के सेनानी और टिहरी के मुक्तिनायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर श्रीदेव सुमन चैरिटेबल ट्रस्ट, पर्वतीय लोकविकास समिति और टिहरी उत्तरकाशी जनविकास परिषद् की ओर से गढ़वाल भवन पंचकुइया रोड़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि रूप में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी ने अमर सेनानी श्रीदेव सुमन के आदर्शों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन के जीवन पर केन्द्रित नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर श्री हरपाल रावत, पूरण चंद नैलवाल, पत्रकार सुरेश नौटियाल, सर्वश्री डी.आर.अंथवाल, डॉ. विनोद बछेती, गोपाल रावत, जयसिंह राणा, अजय बिष्ट, महावीर नेगी, जवाहर सिंह नेगी, डॉ. एस.एन. बसलियाल, सतेन्द्र रावत आदि उपस्थित थेे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ