|
सेवाधाम विद्यामंदिर मण्डोली के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वन्दना से हुआ। मुख्य अतिथि संतप्रवर श्री विजय कौशल ने राष्ट्रगान की नव परिभाषा और भावना को श्रीराम के साथ जोड़कर सभी का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र सह-क्षेत्रीय कार्यवाह श्री विजय कुमार ने कहा कि सेवाभारती सेवाधाम विद्यामंदिर, दिल्ली अभावग्रस्त छात्रों को स्वावलम्बी बनाने का कार्य कर रहा है। अध्यक्षता श्री चक्रेश अग्रवाल ने की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक श्री राजकुमार गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य श्री राजकुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन मंे बताया कि सत्र 2015-16 में सेवाधाम विद्यामंदिर में देशभर के 21 प्रान्तों के कुल 269 छात्र नि:शुल्क शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भजन, नृत्य, सामूहिक गीत आदि प्रस्तुत किए गए, प्रतिभाशाली छात्र पुरस्कृत किए गए। समारोह में श्री तरुण गुप्ता, श्रीमती इंदिरा मोहन, श्री संजय गर्ग, डॉ. रामकुमार व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने अतिथियों का धन्यवाद किया और वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। -प्रतिनिधि
सरस्वती का आराधन
विश्व संवाद केन्द्र व चौ. चरण सिंह विवि मेरठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 11फरवरी वसंत पंचमी एवं सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' की जयन्ती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. नीता गुप्ता ने ज्ञानदायिनी सरस्वती की वन्दना की। विवि के पत्रकारिता विभाग के सभागार में मुख्य वक्ता राष्ट्रदेव के सम्पादक अजय मित्तल ने कहा कि वसंत ऋतुराज है। जीवन में उल्लास और उमंग देने वाली यह ऋतु मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस का विशेष पर्व है।
आई आई एम टी कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्र ने कहा कि निराला की रचनाओं में राष्ट्रवाद जीवन्त हो उठता है। छायावाद के एक प्रमुख स्तम्भ निराला का जीवन देश और समाज के लिये समर्पित रहा। गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ज्ञान और विवेक की देवी तो मां शारदा ही हैं। इसलिए इनकी प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की पूजा आवश्यक है। गोष्ठी का संचालन विवि के सहायक प्रवक्ता डा. प्रशांत ने किया, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। सभी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख फूल चढाकर पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व संवाद केन्द्र न्यास के महामंत्री श्याम बिहारी ने की। – प्रतिनिधि
'दत्तोपंत ठेंगडी जीवन दर्शन'अंकों का विमोचन
हैदराबाद में 6 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री दत्तात्रय होसबले और केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय मजदूर संघ की केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक के दौरान 'दत्तोपंत ठेंगडी जीवन दर्शन' के दो और अंकों का विमोचन किया। इससे पहले दो अंकों का विमोचन सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने अगस्त 2015 में नई दिल्ली में किया था। विमोचन करते हुए श्री होसबले ने कहा कि हमारे यहां व्यक्ति अपने त्यागमय जीवन के कारण अमर होता है। आज यदि दत्तोपंत ठेंगडी अमर हैं तो इसलिए क्योंकि उनका जीवन त्यागमय था। केन्द्रीय श्रम मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दत्तोपंत ठेंगडी से जुडे अपने अनुभव साझा किए। राजग सरकार द्वारा मजदूरों से जुड़ी दस प्रमुख मांगांे को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से स्वीकारने पर धन्यवाद दिया गया। कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष श्री बैजनाथ राय ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की। -प्रतिनिधि
औरंगाबाद में संघ शाखा पर हमला
महाराष्ट्र में देवगिरी प्रान्त मुख्यालय संभाजीनगर (औरंगाबाद) के शिवाजीनगर क्षेत्र में 7 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सायं शाखा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। इस मैदान में एक पखवाड़े पहले संघ की नियमित सायं शाखा शुरू हुई थी जिसका ये हमलावरों विरोध कर रहे थे। हमलावरों को रोकने गए संघ के विस्तारक लोकेश अशोक पाटील के साथ हमलावर फैय्याज तथा उसके साथियों ने मारपीट की, जिसमें पाटील जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही संघ के अधिकारी, भाजपा और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित विधायक अतुल सावे, भाजपा के जिला अध्यक्ष किशनचंद तनवाणी घटनास्थल पर गए। जवाहरनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। प्रमुख आरोपी फैय्याज को न्यायालय ने पंद्रह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रा.स्व.संघ तथा हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मिलकर असामाजिक तत्वों पर शिंकजा करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के विभाग संघचालक अनिल भालेराव, महानगर सहसंघचालक देवानंद कोटिगिरे, भारत विकास परिषद के देवजीभाई पटेल, प्रांत सहकार्यवाह हरीश कुलकर्णी, हेमंत जोशी, प्रान्त प्रचार प्रमुख वामन देशपांडे आदि उपस्थित थे। रा.स्व.संघ की सायं शाखा पर हुए इस हमले की समाज के विभिन्न संगठनों ने कड़े शब्दों में आलोचना की। -प्रतिनिधि
विश्व उर्दू सम्मेलन में विमर्श
राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट्रल कॉन्फ्रेंस हॉल में 5 से 7 फरवरी तक तीन दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। उर्दू पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस आयोजन में पाकिस्तान और बंगलादेश सहित कई भारतीय उर्दू रचनाकारों और उर्दू प्रेमियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में उपस्थित केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने मौलाना अबुल कलाम की पत्रकारिता की चर्चा करते हुए कहा कि ''मौलाना आजाद ने उर्दू पत्रकारिता को नया मोड़ दिया और मुसलमानों में उस समय व्याप्त जड़ता को तोड़ने का काम किया।'' डॉ. हेपतुल्ला ने कलम और जबान की स्वतंत्रता पर कहा, ''एक ऐसी व्यवस्था तैयार करने की जरूरत है जिससे पता चले कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं या गलत रास्ते पर। भाषा को किसी धर्म या मजहब के साथ जोड़ना नाइंसाफी है।'' सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री एम.जे. अकबर ने कहा कि जनता की भाषा होने के कारण उर्दू आज भी जिंदा है, हमें पूरा विश्वास है कि उर्दू के अच्छे दिन आने वाले हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक प्रो. इरतेजा करीम, वरिष्ठ साहित्यकार फिरोज बख्त अहमद आदि ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता गुलजार देहलवी ने की। राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन ने सबका आभार व्यक्त किया। इस तीन दिवसीय समारोह में गजलों और नजमों के अलावा नाटकों का प्रदर्शन और वैचारिक आदान-प्रदान के विभिन्न कार्यक्रम हुए। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ