|
विवेकानंद केंद्र (कन्याकुमारी) द्वारा पानीपत के एस़ डी. कॉलेज में 2 दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें 14 भैया और 14 बहनें थीं। इनके अतिरिक्त 12 अन्य कार्यकर्ता शिविर संचालन में लगे। ये कार्यकर्ता सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, करनाल, कैथल, रोहतक, पंचकुला, फरीदाबाद आदि जिलों से आए थे। शिविर की मार्गदर्शक बहन अलका गौरी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास, बौद्धिक, सामूहिक चर्चा, खेल, मंत्र आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की अध्यक्षता दशरथ चौहान ने की। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ