|
भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर और लोगों को लुभावने सपने दिखाकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी की असलियत धीरे-धीरे सामने आ रही है। उसके मंत्री और विधायकों पर आरोप लग रहे हैं। उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सबसे उजली होने का दावा करने वाली पार्टी के लिए पिछले कुछ दिन कालिख लेकर आए हैं।
दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की बीएससी और एलएलबी की फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तारी से 'आआपा' के ईमानदारी और भ्रष्टाचार के दावों के पोल खुल गई है। मामला पिछले कई महीनों से सुर्खियों में था इसके बाद भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। दिल्ली पुलिस तोमर को गिरफ्तार करने के बाद अवध विश्वविद्यालय ले गई जहां उनकी स्नातक की डिग्री को विश्वविद्यालय ने भी फर्जी करार दिया।
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग से इस संबंध में शिकायत की है। महिला आयोग ने भारती को इस संबंध में नोटिस भेजकर आगामी 26 जून को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। लिपिका ने 8 दिसंबर 2010 को सोमनाथ से प्रेम विवाह किया था।
'आआपा' के दिल्ली कैंट के विधायक सुरेंद्र सिंह की बीए की डिग्री भी फर्जी बताई जा रही है। उन पर फर्जी डिग्री के सहारे हरियाणा में सरकारी स्कूल में पढ़ाने तथा विधानसभा चुनाव में गलत जानकारी देने का आरोप है।
130000
वाराणसी में सरकार 2 लाख 28 हजार 496 उपभोक्ताओं को 13 लाख एलईडी बल्ब बांटेगी। साथ ही सड़कों की पारंपरिक लाइटों को एलईडी से बदला जाएगा। इस पहल को केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की 'एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज' (ईईएसएल) मिलकर पूरा करेंगे। केंद्रीय बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने वाराणसी में इस योजना की शुरुआत की है। उल्लेखनीय है कि सरकार देश में एलईडी लाइटों को प्रोत्साहित कर सरकार व्यस्ततम घंटों में बिजली की खपत में 10 हजार मेगावाट की कमी लाना चाहती है।
4470
वित्तीय अनिमितताओं के चलते केंद्र सरकार ने अपने दूसरे दौर की कार्रवाई में 4470 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इस प्रतिबंध के बाद ये एनजीओ कोई विदेशी सहायता हासिल नहीं कर सकेंगे।
जल्दबाजी नहीं
जीएम फसलों को लेकर जारी वैज्ञानिक अनुसंधान और खेतों में इन फसलों के सुरक्षित तरीके से परीक्षण के नतीजे सामने आने के बाद ही इस सिलसिले में फैसला किया जाएगा। जीएम फसलों के मनुष्य के लिए सुरक्षित होने के संबंध में लोगों के मन में आशंकाएं हैं। लिहाजा हमारे सामने इन फसलों के व्यवसायीकरण को तुरंत अनुमति देने को कोई मुद्दा नहीं है।
-प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
बढ़ा एनसीआर क्षेत्र
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का दायरा अब और बड़ा हो गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के जिले मुफ्फरनगर और हरियाणा के जिले जींद व करनाल को भी शामिल कर लिया गया है। गत 9 जून को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इन जिलों के एनसीआर में शामिल होने से, कहा जा रहा है, अब इनका विकास और तेजी से होगा।
सस्ती होंगी दालें
दलहन फसलों की पैदावार घटने और खरीफ के मौसम में कमजोर मानसून के पूर्वानुमान से दालों में कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए सरकार ने दालों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर दालें आयात करने का फैसला किया है।
साइबर गुटरगूं
मैं पिछले 30 वर्षों से सूर्य नमस्कार कर रहा हूं। हम किसी चीज का जबरदस्ती विरोध क्यों करें, जब वह हमारे लिए फायदेमंद है?
-ले. जन. (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन
15वीं कोर के पूर्व कमांडर
पानी की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। क्या केजरीवाल की सरकार वाटर स्टोरेज, ड्रेनेज और सीवेज की व्यवस्था केे लिए कोई कदम उठाएगी?
-अरविंद विरमानी, अर्थशास्त्री
यह अजीब बात है कि दुनिया के कुछ लोगों की खुशी दूसरों के दुख पर निर्भर होती है। ऐसे लोग खुद तो कुछ हासिल नहीं करते नहीं लेकिन दूसरों को विफल होते देखना उन्हें अच्छा लगता है।
-सुधीर मिश्रा, फिल्म निर्माता
टिप्पणियाँ