|
भारतीय मजदूर संघ ने 3 जून को दिल्ली स्थित कतर के उच्चायुक्त को एक पत्र लिखकर दोहा (कतर) में कार्यरत एशियाई श्रमिकों की हालत पर चिन्ता व्यक्त की है और उनकी सुरक्षा एवं वेतन की मांग की है। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री विरजेश उपाध्याय द्वारा लिखे गए इस पत्र की प्रतिलिपि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय को भी भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि दोहा में इन दिनों फुटबॉल विश्वकप-2022 की तैयारी चल रही है। वहां दक्षिण एशिया के लगभग 1.5 लाख श्रमिक विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। इन श्रमिकों में अधिकांश भारतीय हैं। पत्र के अनुसार इनको पिछले 10 माह से वेतन नहीं मिला है। उनके पासपोर्ट भी जमा करा लिए गए हैं। इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों भारतीय मजदूर संघ ने दिल्ली स्थित कतर दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी किया। -प्रतिनिधि
गांवों की रौनक के लिए ग्रामोत्सव
गत दिनों पर्वतीय लोकविकास समिति एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद् द्वारा टिहरी जनपद की भिलंगना घाटी के ऋषिधार गांव में भव्य ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया। ग्रामोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और लोक से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इष्टदेवी भगवती दुर्गा एवं ग्राम देवता हीत के पूजन सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने भगवती जगदम्बा को समर्पित सहस्रचंडी यज्ञ संपन्न किया। ग्रामोत्सव के संयोजक रमेश सेमवाल ने कहा कि दिल्ली में एक बड़ी प्रवासी पंचायत के बाद हमने अपने गांव से ये आयोजन शुरू किये हैं जो उत्तराखंड के प्रत्येक गांव-घाटी में किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य केदार सिंह बर्तवाल, पूर्व ग्राम प्रधान देवी प्रसाद सेमवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र दत्त, महासचिव लक्ष्मी प्रसाद तथा समिति के चेयरमैन शिव सिंह रौथान आदि उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ