|
विकलांगों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित संस्था 'सक्षम' (समदृष्टि, क्षमता, विकास एवं अनुसंधान मंडल) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की दो दिवसीय बैठक गत दिनों कोलकाता के हरियाणा भवन में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री अद्वैतचरण दत्त ने कहा कि विकलांगता के क्षेत्र में काम करने के लिए स्वयंसेवकों ने सक्षम का गठन किया है। संस्था समस्त प्रकार के विकलांगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। छ: वषार्ें की अल्पावधि में ही देश के अधिकांश प्रान्तों में इसका विस्तार हो चुका है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ मिलिंद माधव कसवेकर ने राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर क्षमता विकास प्रकोष्ठ के गठन की आवश्यकता बताई। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. कमलेश कुमार ने भारत सरकार से मांग की कि कुष्ठ अब लाईलाज बीमारी नहीं रही, लेकिन अंग्रेजों द्वारा थोपा गया कानून 'लेप्रोस एफिसीटेड ऑफ पीपुल एक्ट-1898' अभी तक जारी है। उन्होंने इसमें संशोधन की आवश्यकता बताई, ताकि कुष्ठ से प्रभावित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। बैठक में बीस प्रांतों से आए 43 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ