|
केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर में राज्य के पुरातत्व विभाग ने निरीक्षण कर 28 अप्रैल से खुदाई शुरू कर दी है। खुदाई मंदिर में भूमिगत सीढि़यों के साथ उत्तरी हिस्से के प्रवेश द्वार की तरफ से शुरू की गई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही खुलासा हुआ था कि मंदिर के एक लाख करोड़ रुपये के खजाने से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लगातार चोरी की जा रही है। इसके चलते ही खुदाई शुरू की गई है। पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई कार्य के प्रभारी बी. मोहनचन्द्रन के अनुसार विभाग ने प्रक्रिया शुरू करते हुए सीढि़यों के पास से काम शुरू किया है। फिलहाल कोई नई चीज सामने नहीं आई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में कुछ खुलासा हो सकता है। बताया गया है कि मंदिर के पास करीब पांच फुट गहरा एक रेत व पानी से भरा दालान भी है, जहां आगे खुदाई करनी बाकी है। पुलिस ने मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से इलेक्ट्रो-हाइड्रॉलिक मशीन भी लगाई है। मोहनचन्द्रन ने बताया कि शुरुआत में लाल ईंट और पलस्तर किया गया स्थान मिला है, जो कि किसी दीवार या भवन का हिस्सा होने का संकेत दे रहा है। सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रह्मण्यम द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी गई चोरी की आशंका वाली रपट के बाद उनके सुझाव पर सर्वोच्च न्यायालय ने मंदिर की संपत्ति ऑडिट करने की जिम्मेदारी पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को सौंपी है। ऐसा मंदिर की संपत्ति में अनियमितता की रपट आने पर किया गया है। साथ ही मंदिर के लिए नई प्रशासनिक समिति का गठन भी किया गया है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ