|
गत 6 अप्रैल को नैनीताल स्थित सुप्रसिद्ध प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के परिसर में नवनिर्मित रज्जू भैया प्रेक्षागृह का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण होना चाहिए। धर्म,संस्कृति,सुसंस्कार और समाज के संरक्षण के साथ विकास के पथ पर चलने से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि विद्या भारती देश के कोने-कोने में इस तरह की शिक्षा अपने विद्यालयों के जरिए दे रही है,यह देखकर आनन्द की अनुभूति होती है। इससे पूर्व श्री भागवत ने विद्यालय परिसर के पास ही बीस शैयाओं वाले ह्यदान सिंह बिष्ट अस्पतालह्ण और एक अभिभावक भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने ह्यमधुकर छात्रावास भवनह्ण को भी विद्यालय को समर्पित किया। सरस्वती विहार विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. ए.पी. सिंह ने बताया कि विद्यालय में आधुनिक शूटिंग रेंज की भी स्थापना की गई है। इस वर्ष आपदा प्रबंधन और पर्वतारोहण विषय भी पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ श्री अशोक बेरी, श्री दिनेश जी, श्री ब्रह्मदेव शर्मा भाई जी, श्री चन्द्रपाल सिंह नेगी, श्री बिन्देश गुप्त सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। ल्ल दिनेश
टिप्पणियाँ