|
गत 19 मई को भारत यात्रा पर आए चीन के प्रधानमंत्री ली कीकियांग का देशवासियों ने जबर्दस्त विरोध किया। विरोध में चीनी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर हिमालय परिवार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ। इसमें हिमालय परिवार के अलावा भारत-तिब्बत सहयोग मंच, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, 'फिन्स', नेपाली संस्कृति परिषद्, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में दिल्ली के देशभक्त नागरिकों ने भी भाग लिया। 20 मई को दिल्ली में भारत सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 'चीनी प्रधानमंत्री वापस जाओ-वापस जाओ' के नारे लिखे बैनर लिए हुए थे।
टिप्पणियाँ