|
सामाजिक कार्यों से जुड़ेगा समाज
समाज को सेवा कार्यों से जोड़ने के लिए सेवा भारती ने अनूठी गुल्लक योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सेवा भारती सभी परिवारों को दानपात्र के रूप में मिट्टी की एक गुल्लक देगी, जिसे 6 महीने बाद ले लिया जाएगा। इस दौरान परिवार अपनी इच्छा से इस गुल्लक में जो भी राशि डालेगा उसे सेवा भारती के प्रकल्पों के विकास में लगाया जाएगा। यह अनूठी योजना सेवा भारती, देहरादून ने गत दिनों देहरादून (उत्तराखंड) में सम्पन्न हुए वार्षिकोत्सव के दौरान की। इस अवसर पर सेवा भारती ने सचल पुस्तकालय भी शुरुआत की।
सेवा भारती द्वारा शुरू की गईं अनूठी योजनाओं के अलावा समारोह में सेवा प्रकल्पों के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। जिनमें से नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रस्तुति को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अशोक विंडलास, विशिष्ट अतिथि पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के निदेशक श्री अरुण ढांढ थे। अध्यक्षता सनदि लेखाकार श्री नवीन कुमार गुप्ता ने की, जबकि वक्ता थे रा.स्व.संघ के प्रांत कार्यवाह श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मां काली बाल संस्कार केन्द्र की बालिका काजल ने स्वामी विवेकानंद द्वारा अमरीका के शिकागो में दिए गए उद्बोधन का नाटय रूपांतरण बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। स्वामीजी की वेशभूषा धारण कर बोल रही इस बालिका को सभी ने शांतिपूर्वक सुना। गुरु नानक बाल संस्कार केन्द्र की छोटी-छोटी बच्चियों ने 'हम हैं आर्य नारियां जलती चिंगारियां' गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। आजाद बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों की हास्य कविताओं को भी समारोह में खूब सराहा गया।
मां दुर्गा बाल संस्कार केन्द्र के 24 बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई मां नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रस्तुति समारोह की अनूठी प्रस्तुति थी। 12 साल में एक बार बड़े स्तर पर होने वाली उत्तराखंड की इस प्रसिद्ध यात्रा का नाटय रूपांतरण बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। पारम्परिक वेशभूषा में मां नंदादेवी की डोली उठाए बच्चे जैसे ही लोगों ने बीच पहुंचे सभी इस प्रस्तुति के स्वागत में उठ खड़े हुए। समारोह में सेवा भारती के कार्यकर्ता एवं देहरादून के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ