भारत परिक्रमा यात्रा जम्मू पहुंची
|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे संत श्री सीताराम के नेतृत्व में शुरू हुई भारत परिक्रमा यात्रा जम्मू पहंुच गई है। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा करीब 16 महीने बाद जम्मू पहुंची। गत 10 दिसंबर को यात्रा कर रहे कार्यकर्ताओं के जत्थे ने जम्मू में प्रवेश किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित स्वयंसेवकों व हजारों लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि संत श्री सीताराम के नेतृत्व में नौ अगस्त 2012 को यात्रा की शुरुआत की गई थी। कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत परिक्रमा यात्रा 16 माह के दौरान देश के हर राज्य से होती हुई जम्मू पहुंची। 27 अक्टूबर को यात्रा हरियाणा से होते हुई पंजाब पहंुची थी। इसके बाद पंजाब प्रांत के विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए यात्रा में शामिल लोगों का जत्था जम्मू पहुंचा। इस दौरान पूरे रास्ते में यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से लेकर जम्मू तक करीब 55 सौ किलोमीटर तक पदयात्रा की गई। यात्रा प्रतिदिन करीब 10 से 15 किलोमीटर तक की जाती थी। देश की अखंडता और एकता को बढ़ावा देने और गांवों में रहने वाले लोगों के उत्थान और उन्हें प्रेरणा देने के लिए यात्रा की शुरुआत की गई थी। पिछले 16 महीनों के दौरान यात्रा जिस भी प्रांत में रुकी वहां के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और यात्रा के उद्देश्य को समझा। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ