|
गंगा में नाव डूबी, राहत कार्य में जुटे स्वयंसेवकवाराणसी के निकट गढ़वाघाट से कुछ ही दूरी पर गत 30 जुलाई की दोपहर एक नाव गंगा में डूब जाने से उसमें सवार कुल 26 लोगों में से 8 की मृत्यु हो गई। नाव दुर्घटना का समाचार जैसी ही वाराणसी पहुंचा वैसे ही बड़ी संख्या में निकट के आश्रमवासी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक घाट पर पहुंच गए।दुर्घटनास्थल पर रा.स्व.संघ के कार्यकर्ता राहत एवं बचाव कार्य में दिनभर लगे रहे। नाव दुर्घटना की जानकारी मिलने पर काशी महानगर (दक्षिण) के शारीरिक प्रमुख श्री राजन पाण्डेय, जिला प्रचारक श्री अखण्ड प्रताप एवं श्री मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने तत्परता के साथ बचाव कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग किया। संघ के कार्यकर्ताओं ने शवों को निकालने से लेकर अन्य सभी प्रकार के सेवा कार्य किये। विसंके, काशी33
टिप्पणियाँ