|
गांधी-नेहरु राज में देश की सवा लाख वर्ग कि.मी. भूमि दुश्मनों ने हथियाईकांग्रेस के युवा नेता श्री राहुल गांधी के इस बयान कि यदि गांधी-नेहरु परिवार की सरकार होती तो बाबरी ढांचा नहीं ढहता, पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने तरुण विजय से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी का यह बयान बचकाना और आत्मघाती है। उन्हें यह पता नहीं कि गांधी-नेहरु राज में वे बाबरी ढांचे जैसे गुलामी के अवशेष बचाने की तो बात कर सकते हैं लेकिन भूल जाते हैं कि इस गांधी-नेहरु राज में भारत ने सवा लाख वर्ग किलोमीटर भूमि चीन और पाकिस्तान के कब्जे में खोई तथा इसी गांधी-नेहरु राज में भयंकर नफरत भरे दंगों में सिखों का नरसंहार हुआ। इसी गांधी-नेहरु राज में देश के सबसे बड़े बोफर्स जैसे घोटाले ही नहीं हुए बल्कि चीन से युद्ध के समय जीप घोटाले जैसे जघन्य कांड हुए। इसलिए गांधी-नेहरु राज की “महिमा” देश की भूमि दुश्मनों द्वारा हड़प लिए जाने, तिब्बत खोने, “62 में पराजय और आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटने में ही ज्यादा दिखाई देती है।7
टिप्पणियाँ