|
साथ-साथ, न कोई भेद-भाव
डा.वी.वी. पाण्डेय
मकर संक्रांति पर्व पर सामूहिक खिचड़ी भोज
कार्यक्रम में सम्मिलित ग्रामवासी।
रा.स्व.संघ के सहसरकार्यवाह श्री सुरेश जोशी
गत 14 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरिगढ़ (अलीगढ़) महानगर द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर सामूहिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों और ग्रामवासियों ने रा.स्व.संघ के सहसरकार्यवाह श्री सुरेश जोशी उपाख्य भैया जी जोशी के सान्निध्य में सामूहिक खिचड़ी भोज में भाग लिया। भोज कार्यक्रम का शुभारम्भ भव्य ध्वजारोहण से हुआ। इसके बाद गांव में रहकर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण बंधुओं को भैया जी ने “ग्राम-गौरव” सम्मान से सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए भैया जी ने कहा कि हिन्दू जीवन पद्धति सर्वश्रेष्ठ है। मकर संक्रांति का उत्सव हमें प्रेम, आत्मीयता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हिन्दू समाज को बिना किसी भेदभाव के संगठित कर समरस समाज का निर्माण करना ही इस पर्व का उद्देश्य है।
30
टिप्पणियाँ