|
भारतीय उद्योगों को बाजार उपलब्ध कराएगा
– कुप्.सी. सुदर्शन, सह सरकार्यवाह, रा.स्व. संघ
गत 14 अगस्त को कर्णावती (अमदाबाद) में रा.स्व. संघ के सह सरकार्यवाह श्री कुप्.सी. सुदर्शन ने भारतीय विपणन विकास केन्द्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के नर्मदा विकास तथा जल सम्पदा विकास मंत्री श्री जय नारायण व्यास ने की। भारतीय विपणन विकास केन्द्र स्वदेशी जागरण मंच से सम्बद्ध है। अपने भाषण में श्री सुदर्शन ने कहा कि देश में बड़े उद्योगों को विपणन के लिए बड़ी सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन लघु उद्योगों के पास विपणन की व्यवस्था नहीं है, इस कारण उनका उत्पादन लोगों के ध्यान में नहीं आता। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह भारतीय विपणनन विकास केन्द्र भारतीय उद्योगों के उत्पादनों को बाजार उपलब्ध कराएगा और लोगों तक उनकी गुणवत्ता पहुंचाएगा। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री मुरलीधर राव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक कावड़िया ने किया। द प्रतिनिधि
32
टिप्पणियाँ