यूरोप के देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का कहर जारी है। फ्रांस और ब्रिटेन में संक्रमण की तेजी से बढ़ती दर चिंताजनक हालात पैदा कर रही है। हालात बेहद बिगड़ते जा रहे हैं। चायनीज वायरस के इस वेरिएंट के तेज संक्रमण की वजह से पिछले एक ही हफ्ते में ब्रिटेन में 48 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखने में आई है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के अनुसार, यह चलन दिखाता है कि लंदन में हर 20वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। ब्रिटेन में पिछले हफ्ते एक दिन के अंदर लगातार औसतन 1.20 लाख नए केस देखने में आए थे जिनमें से 137 लोगों की मौत हुई थी।
फ्रांस में स्थिति काबू से बाहर होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में ही संदिग्ध ओमिक्रॉन संक्रमण के 100,000 नए केस देखने में आए हैं। उसके एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के करीब 94 हजार नए केस ही देखने में आए थे। इससे जहां एक ओर क्रिस्मस का त्योहार फीका रहा वहीं नववर्ष की धूमधाम पर भी अब सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं।
ताजा बने हालातों में फ्रांस के अस्पतालों पर फिर से दबाव बढ़ने लगा है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर केस उन लोगों में देखने में आए हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है।मार्सेली अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती इन ज्यादातर मरीजों को आज यह अफसोस है कि उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई। मरीजों की लगातार बढ़ती तादाद के कारण स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ता काम का दबाव भी सरकार को परेशान किए है। आईसीयू के डॉक्टरों का कहना है कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी भी अब थकने लगे हैं। यह रोग खत्म होने की बजाय नई नई शक्ल और खतरों के साथ बढ़ ही रहा है।
अमेरिका सहित दुनिया भर की हवाई सेवाओं में जबरदस्त कटौती की गई है। बताया जाता है कि क्रिस्मस के मौके पर 4,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई थीं। शनिवार की सुबह करीब 2,401 उड़ानें रद्द हुई थीं। कई एयरलाइन्स का कहना था कि उनके स्टाफ के बहुत से कर्मियों के संक्रमित होने की वजह से सेवा बाधित हुई है।
उधर अमेरिका सहित दुनिया भर की हवाई सेवाओं में जबरदस्त कटौती की गई है। बताया जाता है कि क्रिस्मस के मौके पर 4,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई थीं। शनिवार की सुबह करीब 2,401 उड़ानें रद्द हुई थीं। क्रिस्मस पर अपने घर लौटने वालों की भारी भीड़ हवाई अड्डे पर घंटों इंतजार करती देखी गई थी। कई एयरलाइन्स का कहना था कि उनके स्टाफ के बहुत से कर्मियों के संक्रमित होने की वजह से सेवा बाधित हुई है। इतना ही नहीं, करीब 10,000 उड़ानें अपने ठिकानों पर काफी देरी से पहुंचीं।
ओमिक्रॉन के बढ़ते असर को देखते हुए अमेरिका में व्हाइट हाउस में क्रिस्मस को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया है। इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना जांच की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया है। वे पिछले हफ्ते की शुरुआत में अपने ऐसे सहयोगी के संपर्क में आई थीं जिन्हें संक्रमण था। हैरिस की फिर से जांच की जाएगी।
वेटिकन में पोप फ्रांसिस ने शनिवार को अपने क्रिस्मस भाषण में सभी के लिए सेहत की कामना की। बढ़ते संक्रमण के बीच सेंट पीटर्स में उन्होंने सिर्फ 2,000 लोगों के साथ ही क्रिस्मस का त्योहार मनाया।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ