पश्चिम उत्तर प्रदेश में 2017 की तरह विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की गूंज फिर से सुनाई देने लगी है। बीजेपी ने अपनी जन विश्वास यात्रा में "अगड़े पिछड़े सब मिल जाओ, भारत मां के लाल बन जाओ " का नारा बुलंद किया है। मथुरा, आगरा, अलीगढ़ की सड़कों पर जगह-जगह बीजेपी का परचम लहरा रहा है।
बीजेपी की कहीं बाइक रैली तो कहीं जनसभाएं हो रही हैं। पार्टी नेता विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं और योगी सरकार के प्रति लोगों में जन विश्वास पैदा कर रहे हैं। आगरा, अलीगढ़ में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में गुंडागर्दी ठिकाने लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 119 चीनी मिलें किसानों का गन्ना खरीद रही हैं। 65 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है। एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू हो चुका है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान ने कहा कि योगी सरकार ने अपने अनुशासन के दम पर सरकार चलाई है। मोदी जी ने केंद्र से भरपूर मदद की। गंगा-यमुना एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से यूपी की तकदीर पलट गई है। रेल प्रोजेक्ट आ रहे हैं। पश्चिम यूपी से दिल्ली की दूरी खत्म हो गई है।
बिजनौर में विधायक भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा की सरकार ने यहां दंगे करवाए, योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगे करवाने वाले गुंडे जेलों में बन्द किये गए। आज यूपी का नागरिक यह गर्व करता है कि यहां योगी सरकार है, जो काशी, अयोध्या में मन्दिर बनवाती है, कांवड़ियों पर फूल बरसाती है। बीजेपी की पश्चिम यूपी की जन विश्वास यात्रा में 25 बड़ी जनसभाएं, 8 बाइक रैली होने जा रही है। 24 को जन विश्वास यात्रा मेरठ पहुंचेगी।
टिप्पणियाँ