हर तरह के अपराध के लिए कुख्यात धनबाद के वासेपुर पर फिल्म भी बन चुकी है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि यहां के लगभग 90 प्रतिशत घर रेलवे की जमीन पर बने हैं। वासेपुर के पास से गुजरने वाली रेलवे पटरी की दोनों ओर रेलवे की जमीन पर कब्जा करके मुसलमान बसे हैं। अब रेलवे ने कब्जा करने वालों को जगह खाली करने का अदेश दिया है। इस आदेश के बाद से ही कई नेता वासेपुर के लोगों को भड़काने में लगे हैंं। यही नहीं, इन नेताओं ने धनबाद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि स्थानीय प्रशासन रेलवे से संपर्क कर इस समस्या का हल निकाले। बता दें कि पहले इन्हीं नेताओं की शह पर लोगों ने रेलवे की जमीन पर कब्जा किया और अब जब रेलवे अपनी जमीन वापस मांग रही है, तो ये नेता मानवता की बात कहकर रेलवे को अपना काम करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दानकुनी से लुधियाना तक बनने वाले ईस्टर्न डेडिकेटेट फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को देखते हुए रेलवे ने वासेपुर के आसपास रेलवे पटरी की दोनों तरफ चारदीवारी बनाने का निर्णय लिया है, ताकि कोई रेल पटरी पर न आ सके। इससे पहले भूली स्टेशन के आसपास रेलवे ने कच्चे और पक्के निर्माणों को तोड़ा है। वहां भी चारदीवारी का निर्माण होना है। पिछले दिनों वासेपुर में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ की टीम ने वासेपुर—आरा मोड़ के पास रेलवे की जमीन की मापी की है। बताया जा रहा है कि वासेपुर रेलवे पटरी के समीप जलमीनार की तरफ 85 फुट और दूसरी तरफ 70 फुट के दायरे में आने वाले घरों को तोड़ा जाएगा। इसके बाद से ही वासेपुर में खलबली है।
टिप्पणियाँ