कुछ समय पहले श्रीनगर में गोलगप्पे की दुकान चलाने वाले विरेंद्र पासवान की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी। उनकी तीन बेटियां हैं। इन तीनों के विवाह की जिम्मेदारी पीरपैंती से भाजपा के विधायक ललन पासवान ने उठाई है। इसी जिम्मेदारी के अंतर्गत उन्होंने स्व. विरेंद्र पासवान की एक बेटी की सगाई कराई। विधायक ने अपने ही एक रिश्तेदार के लड़के से उस लड़की का विवाह तय कराया है। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद ललन पासवान जगदीशपुर स्थित स्व. विरेंद्र पासवान के घर गए थे। उन्होंने उनकी पत्नी से कहा था, ''मैं मामा की भूमिका में तीनों बेटियों की शादी कराऊंगा।''
अब एक लड़की की सगाई की रस्म पूरी कर ली गई है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में उसका विवाह होगा। बता दें कि विरेंद्र पासवान बांका जिले के रहने वाले थे। वे कई वर्ष से श्रीनगर में गोलगप्पे की दुकान चलाकर परिवार का भरण—पोषण करते थे। गैर—कश्मीरी और उस पर हिंदू होने के कारण आतंकवादियों ने उनकी हत्या गोली मार कर दी थी। इसके बाद बहुत सार लोग कह रहे थे कि अब उनकी बेटियों का विवाह कैसे होगा, परिवार का खर्च कौन उठाएगा! इन्हीं प्रश्नों को देखते हुए विधायक ललन पासवान सामने आए थे और उन्होंने उन लड़कियों का मामा बनने की घोषणा की थी।
टिप्पणियाँ