हरिद्वार मे गंगा घाट किनारे करीब सवा सौ फुट ऊंचा त्रिशूल और डमरू स्थापित किया गया है। ये त्रिशूल पहले कुम्भ के दौरान स्थापित किया जाना था, लेकिन कोविड की वजह से नहीं हो पाया।
जूना अखाड़े के सन्तों की मौजूदगी में गंगा नगरी में भगवान शिव के प्रतीक के रूप में देश का सबसे ऊंचा त्रिशूल और डमरू स्थापित किया गया। हरिद्वार में ये त्रिशूल और डमरू कुम्भ के समय से आया हुआ रखा था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार दौरे में हिन्दू संगठनों ने इस बारे में उन्हें जानकारी दी थी। जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने नगर प्रशासन ने इस बारे सारी व्यवस्था करने को कहा। हिन्दू संगठनों और जूना अखाड़े ने मिलकर मकरवाहानि-हनुमान मंदिर के पास विधि विधान के साथ बिरला घाट पर ये त्रिशूल और डमरू स्थापित कर दिया गया।
टिप्पणियाँ