उत्तर प्रदेश के बांदा में 200 से अधिक गायों को मध्य प्रदेश के जंगल में छोड़ने और इनमें से आधा सैकड़ा गायों को जिंदा दफन करने के मामले में शासन ने ईओ के बाद तहसील नरैनी एसडीएम को भी निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर राघवेंद्र सिंह को नया एसडीएम बनाया गया है। इस मामले की जांच कर रहे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभी तक अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं सौंपी गई है।
नरैनी कस्बे से 3 दिसंबर को 9 ट्रकों में भरकर 250 पशुओं को मध्यप्रदेश की सीमा पहाड़ी खेरा में छोड़ा गया था। मध्यप्रदेश के ढाबा संचालक की सूचना पर पहाड़ी खेरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 18 गौवंशी को मृत पड़े देख अपने अधिकारियों को फोन पर सूचना दी थी। बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ने सभी गायों का पोस्टमार्टम कराने के बाद सम्मान के साथ दफना दिया था। 18 पशुओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की पुष्टि दम घुटना से बताई गई थी।
18 गायों का करवाया पोस्टमार्टम
इसके अलावा बचे-खुचे गोवंशी मध्य प्रदेश सीमा में भटक रहे हैं। दर्जनों गौवंशी घायल अवस्था में हैं, जो किसी समय भी दम तोड़ सकते हैं और जंगल के पर्यावरण को प्रदूषित कर सकते हैं। एसडीएम पन्ना (मध्य प्रदेश) सत्यनारायण ने बताया कि पहाड़ी खेरा में चार दिसंबर को जो गौवंशी को छोड़ा गया था, प्रशासन ने दफनाई गई 18 गायों का पोस्टमार्टम करवाया है। बाकी की गायों का लोकेशन ट्रेस करने के लिए टीम गठित की गई है। टीम की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी। उन गायों का लोकेशन कहां है, वह कहां-कहां जंगलों में भटक रही हैं, इससे नरैनी (बांदा) प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा। अभी कोई उनका लोकेशन नहीं मिल रहा है। हमारी टीम जंगलों में उनको तलाश रही हैं।
एसडीएम सुरजीत सिंह निलंबित
इधर, जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट पर शासन ने ईओ अमर सिंह को निलंबित कर दिया था, लेकिन यहां हिंदू संगठन मात्र ईओ के निलंबन से संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें दंडित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर शासन में एसडीएम सुरजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। इस बात की पुष्टि अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ देवेश चतुर्वेदी द्वारा की गई है। इस बीच नवागंतुक उप जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
टिप्पणियाँ