उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में जल्द ही शॉपिंग मॉल और होटल का निर्माण किया जाने वाला है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
हाल ही में हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे ने अपनी भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई थी। करीब पांच एकड़ जमीन पर मॉल और होटल बनाने की योजना को स्वीकृति दे दी गयी है। इसके साथ ही ऋषिकेश में बने नए स्टेशन के पास भी मॉल और होटल बनाये जाने की अनुमति मिल गई है। हरिद्वार और ऋषिकेश में हर साल लाखों तीर्थ यात्रियों का आवागमन होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पीपीपी मोड में मॉल और होटल के निर्माण की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आर्थिक दृष्टि से यहां माल और होटल फायदा का सौदा बनने वाला है। दिल्ली और अन्य स्टेशनों में मॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और होटल्स बने हैं, जिससे रेलवे को भी अच्छी आय हो रही है।
टिप्पणियाँ