पश्चिम बंगाल स्थित सतगछिया विधानसभा इलाके के बज बज इलाके में एक विस्फोट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दक्षिण 24 परगना बजबज-2 मोहनपुर के रिहायशी इलाके में यह धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि उस घर में अवैध रूप से पटाखों को जमा किया गया था। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है। जिनकी पहचान असिम मंडल, अतिथि हाल्दार और काकोली मिधे मंडल के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार बजबज-2 प्रखंड के नोडाखली थाना क्षेत्र के नस्करपुर ग्राम पंचायत के आर्य पाड़ा के मोहनपुर में बुधवार की सुबह करीब 8.15 बजे एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि पास के एक घर के शीशे टूट गए। तो वहीं घटना में दो लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद सवाल यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में बारूद कैसे जमा किया गया ? इसके पीछे किन लोगों का हाथ है ?
स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के कुछ घरों के शीशे टूट गए और शव विस्फोट स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिले। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट छत पर हुआ और कंक्रीट की छत ढह गई। पुलिस के अनुसार “शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया है। एक बार जब वे अपनी रिपोर्ट दे देंगे तो हम विस्फोटकों की प्रकृति और विस्फोट के सही स्थान को समझ पाएंगे।”
टिप्पणियाँ