बिहार में विपक्षी नेता शराबबंदी को हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि शराबबंदी नहीं हटेगी। यही नहीं, उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे शराब न पीने की शपथ लें। इसके बाद राज्य के हर हिस्से में शराब न पीने की शपथ ली जा रही है। 26 नवंबर को पटना में बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल ने सभी पुलिसकर्मियों को राज्य में शराबबंदी लागू करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है।
इससे पहले भी नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 2016 में शराबबंदी का पालन करने के लिए सरकारी कर्मचारी, विधायकों और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई थी। अब एक बार फिर से नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई है। प्रदेश के लगभग 3,50,000 कर्मचारियों और अधिकारियों ने शराबबंदी की सख्ती से पालन करने और कराने को लेकर शपथ ली है।
टिप्पणियाँ