दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को जमकर प्रलोभन दिया। केजरीवाल ने कहा कि बस एक बार आप उत्तराखंड में हमारी सरकार बनवा दो, हम निःशुल्क तीर्थ यात्राएं करवाएंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं को लेकर जनमानस में ये सवाल भी पैदा हो रहे हैं कि ये कहीं जुमले तो नहीं? केजरीवाल जब भी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की चुनावी जमीन तलाशने आते हैं, यहां एक न एक घोषणा जरूर करके जाते हैं। इस बार उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम और सिखों का मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि श्रीराम मंदिर अयोध्या, करतारपुर और अजमेर शरीफ के लिए निःशुल्क तीर्थ यात्राएं करवाई जाएंगी। इससे पहले वे 100 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा कर चुके हैं।
अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि वो जुमले ही छोड़ते रहते हैं, यहां न उनकी सरकार आनी है, न ही इनका कहा कुछ पूरा होने वाला है। इधर कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक बलुटिया का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को पहाड़ों का पता नहीं, इस राज्य की आर्थिक स्थिति का कुछ पता नहीं है। घोषणाएं करने से कुछ नहीं होता।
टिप्पणियाँ